डीएनए हिंदी: भारत में अब एकल परिवार का चलन तेजी से बढ़ता जा रहा है. बहुत कम लोग ही एक साथ रहते हैं, ऐसे में अगर हम आपसे कहें कि भारत में एक ऐसा भी घर है. जहां एक साथ 199 लोगों का परिवार रहता है. यह जानकर आप बहुत हैरान होंगे, अब आपको लग रहा होगा कि शायद यह सच नहीं हो लेकिन यह एकदम सच है. यहां सभी लोगों का खाना भी एक ही जगह बनता है. आइए हम आपको बताते हैं कि एक साथ इतने लोग कहां रहते हैं. 

दुनिया का सबसे बड़ा परिवार भारत के उत्तर-पूर्वी राज्य मिजोरम के वक्तावंग गांव में है. यहां एक घर में एक छत के नीचे कुल 199 लोग एक साथ रहते हैं. इस परिवार का मुखिया पु जिओ नामक व्यक्ति था. जोआना की 38 पत्नियां, 89 बच्चे, उनके पति/पत्नी और 36 पोते-पोतियां हैं. जोना का 2021 में 76 वर्ष की आयु में हाई ब्लडप्रेशर और शुगर के कारण निधन हो गया लेकिन उनका परिवार अभी भी वक्तावंग की पहाड़ियों में बने एक बड़े परिसर में एक साथ रहता है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली जमीन घोटाला मामले में बढ़ी मुख्य सचिव की मुश्किलें, आतिशी ने CM को सौंपी 650 पन्नों की रिपोर्ट

एक साथ सभी खाते हैं खाना 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, परिवार के सभी सदस्यों के लिए एक ही हॉल में खाना बनाया जाता है, वे हर रोज दिन में दो बार अपने घर के बड़े हॉल में एक साथ खाना खाने के लिए इकट्ठा होते हैं. यहां नजारा किसी बड़ी कैंटीन जैसा हो जाता है.  खाना पकाने के लिए बड़ी कढ़ाई और बड़े बर्तनों का उपयोग किया जाता है. परिवार का हर सदस्य खर्च और हर काम में योगदान देता है. कुछ लोग मांस के लिए लगभग 100 सूअर पालते हैं, कुछ लोग खेतों में काम करते हैं और कुछ बच्चों को पढ़ाते हैं. परिवार के मुखिया जोना का निधन हुए लगभग 2 साल हो गए हैं. इस परिवार के पास एक दिन के खाने का काम है, क्योंकि इसमें कम से कम 80 किलो चावल और अन्य सामग्री शामिल होती है.  पु ज़िओना मिजोरम राज्य में चुआन थार कोहरान (नई पीढ़ी का चर्च) के नाम से जाने जाने वाले सहस्राब्दी ईसाई संप्रदाय का नेतृत्व करते थे, और कई लोग उन्हें पैगंबर और 'ईश्वर का चुना हुआ आदमी' मानते थे.  

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

देश और दुनिया की ख़बर, ख़बर के पीछे का सच, सभी जानकारी लीजिए अपने वॉट्सऐप पर-  DNA को फॉलो कीजिए

Url Title
world largest family in india family of 199 people lives in one house this is the cost of one days ration
Short Title
भारत के इस घर में रहता है 199 लोगों का परिवार, सभी एक साथ खाते हैं खाना
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
World largest family
Caption
World largest family in india 
Date updated
Date published
Home Title

भारत के इस घर में रहता है 199 लोगों का परिवार, सभी एक साथ खाते हैं खाना 
 

Word Count
429