महिलाओं के साथ अक्सर ये प्रॉब्लम होती है कि वह कहीं भी जाने के लिए जब तैयार होती है तो उन्हें आधा टाइम तो साड़ी पहनने में ही लग जाता है और बाकी कंघी करने में, मेकअप करने में भी. इसलिए उन्हें अक्सर ताने सुनने को मिलते हैं, लेकिन अब इस समस्या का हल मिल गया है. अब आप चुटकियों में अच्छे ठंग से साड़ी पहन सकती हैं.
जिप वाली साड़ी
दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में महिला जिप वाली साड़ी पहनते हुए नजर आ रही है. इस साड़ी को आप सर्ट की तरह पहन सकते हैं. इस साड़ी और ब्लाउज एक दूसरे से अटैच है. महिला पहले ब्लाउज में लगी हुई जिप को खोलती है और फिर सर्ट की तरह दोनों हाथों से होते हुए पहन लेती है.
लो बहन, अब zip वाली साड़ी भी आ गई मार्केट में
— HasnaZarooriHai🇮🇳 (@HasnaZaruriHai) December 3, 2024
pic.twitter.com/K87GmzJqhU
ये भी पढ़ें- हनुमान जी के वेश में सीता-राम गाते अभिनव अरोड़ा का Video Viral, लोगों ने बांधे तारीफों के पुल
सारी झंझट खत्म
साड़ी में कमर के पास एक हुक भी लगा हुआ है. महिला साड़ी को फटाफट कुछ ही सेकेंड में पहन लेती है. इस तरह साड़ी पहनने में न कोई झंझट और न ही कोई तामझाम है. साड़ी वाले इस वीडियो को सोशल साइट एक्स पर @HasnaZaruriHai नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसे साढ़े 5 लाख से भी ज्यादा लोगों ने देखा और ढाई हजार लोगों ने लाइक किया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Viral: अब न सुनने पडे़ंगे ताने न होंगे लेट, मार्केट में आ गई Zip वाली साड़ी, देखें Video