डीएनए हिंदी: सोशल मीडिया पर हिजाब जलाने और महिलाओं के बाल काटने के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. यह सब ईरान में हिजाब न पहनने को लेकर हुई एक घटना की वजह से हुआ है. यहां 22 साल की एक लड़की ने हिजाब पहनने से मना कर दिया था. इसके बाद इसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस हिरासत के दौरान लड़की की मौत हो गई इसके बाद इस मामले ने तूल पकड़ लिया. मृत महिला के समर्थन में अब ईरान की महिलाओं ने प्रदर्शन शुरू कर दिया है.
अलग-अलग जगहों पर महिलाएं हिजाब जलाकर और बाल कटवाकर विरोध कर रही हैं. हालांकि पुलिस का कहना है कि महिला की मौत अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुई है. जबकि उनके परिवार का मानना है कि पुलिस ने उनकी बेटी के साथ हिरासत में दुर्व्यवहार किया और उसको इतना टॉर्चर किया कि उसकी मौत हो गई.
यह भी पढ़ें: Queen Elizabeth के मरते ही ताज पर मंडराया खतरा, क्या हो जाएंगे टुकड़े-टुकड़े ?
ईरानी मीडिया के अनुसार पत्रकार मसीह अलीनेजाद ने कई वीडियो शेयर किए हैं जिनमें महिलाएं हिजाब जला रही हैं. महिला की पुलिस कस्टडी में मौत के बाद यह मामला बढ़ता ही जा रहा है और अब छात्राएं भी इसका विरोध कर रही हैं. ईरानी पत्रकार ने तेहरान विश्वविद्यालय के वीडियोज शेयर किए है जिसमें बड़ी संख्या में छात्राएं हिजाब का विरोध कर रही हैं. इतना ही नहीं कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन हो रहा है हालात इतने खराब हैं कि पुलिस ने साघेज शहर में प्रदर्शन कर रहे लोगों पर गोलियां चला दीं जिसमें कई लोग घायल भी हुए हैं.
यह भी पढ़ें: अपनी मौत के लिए जी भरकर शॉपिंग करते हैं लोग, खरीदते हैं मनपसंद कफन
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Iran: गुस्से में महिलाएं, काट रही हैं बाल और जला रही हैं हिजाब