डीएनए हिंदी: किसी की शव उसके घर पर पिछले दो वर्षों से पड़ा हो और सोसयटी के लोग पिछले दो वर्षों से किराया वसूल रहा हो लेकिन असल में यह यूनाइटेड किंगडम में हुआ है. यूके की 58 वर्षीय शीला सेलेओने की दो साल पहले मृत्यु हो गई थी और अब उनकी पहचान उनके कंकाल और शव के अवशेषों के जरिए की जा सकी है. जानकारी के मुताबिक पिछले दो सालों से उनकी हाउसिंग सोसयटी उनके घर का किराया भी वसूल रही थी.
महिला की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सड़ने के चलते मौत के कारणों का पता नहीं चल सका. लंदन के साउथ कोरोनर कोर्ट में इस केस को लेकर पूछताछ की गई थी जिसमें सामने आया है कि महिला क्रोहन रोग और आंत्र सूजन से पीड़ित थी.कोरोनर जूलियन मॉरिस ने कहा, "कोई भी मौत दुखद है. दो साल में सभी संभावनाओं के लिए टाल मटोल करना और 2022 में इस मामले की जांच करना काफी मुश्किल है.
Lizard in Dreams : सपने में दिखे छिपकली तो क्या है भाग्य का इशारा, जानिए
इस मामले ने प्रचार को आकर्षित किया क्योंकि असामान्य अवधि के दौरान सुश्री सेलेओने का शरीर आवासीय क्षेत्र, लॉर्ड्स कोर्ट में बिना किसी बाधा के चला गया। सुश्री सेलेओने को आखिरी बार अगस्त 2019 में एक डॉक्टर के पास जाने पर जीवित देखा गया था.
नूपुर शर्मा का कत्ल करने जो शख्स भारत आया था, उसी ने लाहौर में तोड़ी थी रणजीत सिंह की प्रतिमा
वहीं इस मामले एक अहम बात यह भी सामने आई है कि हाउसिंग सोसयटी ने लापरवाही बरती. इसके बाद कोर्ट ने इस मामले में हाउसिंग सोसाइटी को फटकार लगाई. किराए का भुगतान न कर पाने के बाद सोसायटी ने महिला के सामाजिक लाभों से किराया वसूलने के लिए एक आवेदन प्रस्तुत किया था और जब कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली तो उन्होंने जून 2020 में उसकी गैस आपूर्ति में भी कटौती की.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
दो साल तक घऱ में सड़ती रही लाश, मकान मालिक ने बिजली पानी काटकर वसूला किराया