डीएनए हिंदी: एक महिला जो रात को सोई और सुबह जब उठी तो उसकी याददाश्त चली गई थीं. उस महिला ने अपने पति को अपना नौकर बता दिया और उसे नौकरी की तरह ही ट्रीट करने लगी. इस घटना को लेकर उस महिला के पति ने बताया है कि उसकी पत्नी सोकर उठने के बाद अजीबो-गरीब बर्ताव कर रही थी और वह सबकुछ भूल गई. रिपोर्ट्स के मुताबिक महिला पूरी तरह से अपनी पुरानी जिंदगी को ही भूल गई.
खास बात यह है कि महिला की याददाश्त वापस आ गई है. महिला का नाम नेश पिल्ले बताया गया है. उसने सोशल मीडिया पर अपने Memory Loss होने और फिर उससे रिकवर होने की पूरी कहानी बताई है. उसने पूरी कहानी टिकटॉक पर शेयर की है. उसके वीडियो को अब तक 30 लाख से ज्यादा बार देखा गया है. उसने बताया कि उसके साथ मस्तिष्क में लगी चोट के कारण याददाश्त वाला कांड पिछले साथ अक्टूबर में हुआ था.
महिला ने बताया कि वह अपने पति से लेकर अपनी 6 साल की बेटी की पहचान तक भूल गई थी. वह अपने ही पति जोहान्स जैकोप को भी नहीं पहचान पा रही थीं. कभी-कभी वह जैकोप को टैक्सी ड्राइवर या नौकर समझ लेती थीं और कई बार उन्हें डांट भी देती थीं. महिला ने बताया कि इस दौरान ही उसे अपने ही पति जैकोप से प्यार भी हो गया. उन्होंने जैकोप को शादी के लिए प्रपोज किया और 20 जनवरी को एक बार फिर अपने पार्टनर के साथ नई जिंदगी शुरू की.
बौखलाए मुर्गे ने कर दिया शख्स को लहूलुहान, गुस्से में ले ली जान
नेश ने अपनी मेमोरी-रिकवरी जर्नी को टिकटॉक पर शेयर करते हुए बताया कि हाल ही में उनकी याददाश्त वापस आई है. 2019 में भी उनके साथ कुछ ऐसा ही हुआ था, तब उन्हें उबरने में करीब 6 महीने लग गए थे और इस बार भी उन्हें में एक लंबा वक्त लगा है. उन्होंने बताया कि सोकर उठीं थीं तो उनकी याददाश्त जा चुकी थी. उन्होंने बताया कि उनके सिर पर 9 साल की उम्र में चोट लगी थी और इसके चलते ही उन्हें मुश्किलों का सामना करना पडा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
'तुम नौकर हो' नींद से उठी पत्नी के अचानक बदले हाव भाव, पढ़ें क्यों करने लगी पति को बेइज्जत