डीएनए हिंदी: न केवल मानव बस्तियां जंगली आवासों पर आक्रमण कर रही हैं, बल्कि हमारी एक्टिविटी से उन्हें काफी परेशानी होती है. मानव-पशु संघर्ष की समस्याएं कोई नई नहीं है. इससे जुड़े समस्याएं आए दिनों सामने आ जाती है. एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक हाथी अचानक से महिला के रास्ते में आ गया. वीडियो में सड़क पार कर रहा हाथी स्कूटर की चपेट में आने से बच जाता है. भारतीय वन सेवा के ऑफिसर सुशांत नंदा ने 05 सेकंड के वीडियो को ट्वीट किया और इसे अब तक 1 लाख 25 हजार बार देखा जा चुका है.
वीडियो में एक महिला को स्कूटर की सवारी करते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में एक छोटा हाथी सड़क को पार करते भी नजर आता है. हो सकता है कि महिला ने जंगल से निकले हाथी को नजरअंदाज कर दिया हो. हाथी को देखकर सवार हैरान हो गई लेकिन गाड़ी चलानी जारी रहा. हालांकि, हाथी ने संभल कर जल्दी से सड़क पार कर लिया और एक दुर्घटना टल गई.
ये भी पढ़ें - Transgenders से की सेक्स की डिमांड, मना करने पर बुरी तरह पीटा और काट दिए बाल
यहां देखें वीडियो
Elephant barely managed to save herself from the lady driver pic.twitter.com/UIN9J41tZK
— Susanta Nanda (@susantananda3) October 13, 2022
वन अधिकारी सुशांत नंदा ने वीडियो को शेयर कर लिखा, "हाथी मुश्किल से महिला ड्राइवर से खुद को बचाने में कामयाब रहा"
ये भी पढ़ें - #RIPZoom: जूम की मदद से सैनिकों ने मार गिराए थे 2 आतंकी, अस्पताल में हुई जांबाज की मौत
खबर लिखे जाने तक पोस्ट को 3800 से अधिक लाइक और कई रीट्वीट मिले हैं, जबकि सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को लिए अपनी राय रखते नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा यहां तक कि हाथी भी जानता है कि सड़क पर महिला चालक उनके लिए घातक हो सकती है. दूसरे यूजर ने लिखा - "सबसे अच्छा मजाक मैंने थोड़ी देर में देखा,". तीसरे यूजर ने लिखा - "यह डरावना और आकर्षक दोनों है," एक अन्य यूजर ने लिखा, "मेरी आंखों पर विश्वास नहीं हो रहा है.. कृपया जंगली इलाकों में यात्रा करते समय अतिरिक्त सावधानी बरतें."
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
महिला चला रही थी स्कूटर, बालबाल बचा हाथी, वीडियो देख हंसी नहीं रोक पाएंगे