Viral Video News: सोशल मीडिया पर हर दिन कुछ नया और अनोखा वायरल हो जाता है. कभी खतरनाक स्टंट कभी मजेदार डांस और कभी टैलेंट से भरे वीडियो होते हैं, जो यूजर्स का ध्यान आकर्षित करते हैं. इस बार एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जमकर छाया हुआ है.
वीडियो में दिखी महिला की क्रिएटिव बैटिंग
वायरल वीडियो में एक महिला क्रिकेट के मैदान पर बैटिंग के लिए तैयार नजर आती है. महिला बैट पकड़े हुए है और बॉल का इंतजार कर रही है, जबकि उसके आसपास एक विकेटकीपर, बॉलर और एंपायर खड़े हैं. खास बात यह है कि महिला जहां खड़ी है. वहीं पर एक बाइक भी खड़ी है. बॉलर बॉल फेंकता है और महिला शॉट मारती है, लेकिन रन लेने के लिए वह दौड़ने की बजाय बाइक पर बैठ जाती है और डबल रन ले लेती है.
Is this approved by ICC? pic.twitter.com/tDg6GoFLG8
— Keh Ke Peheno (@coolfunnytshirt) January 7, 2025
ये भी पढ़ें- बच्ची के रोने पर मां ने की क्यूट एक्टिंग, वीडियो देख नहीं रोक पाएंगे हंसी
वीडियो वायरल होने के बाद प्रतिक्रियाओं की बाढ़
इस अनोखे रन के बाद वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो को X प्लेटफॉर्म पर @coolfunnytshirt नाम के अकाउंट से शेयर किया गया और अब तक इसे 1.4 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वीडियो को देखने के बाद यूज़र्स ने मजेदार कमेंट्स किए हैं, जैसे एक यूजर ने लिखा, रनिंग अब तेज हो जाएगी. दूसरे ने मजाक करते हुए कहा, लड़की के कपड़ों में मुझे तो कोई आदमी लग रहा है. वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, लड़कियां हमेशा लड़कों से आगे हैं. वीडियो को लेकर कई मजेदार और प्रतिक्रियात्मक कमेंट्स सामने आए हैं, जिससे यह और भी चर्चा का विषय बन गया है.
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
औरत ने मैच के दौरान बाइक से लिया रन, Video देख लोग बोले- लड़कियां हमेशा लड़कों से आगे