डीएनए हिंदी: चीन में एक महिला टीचर ने बच्चियों को भरी क्लास में ऐसी सजा दी जिसकी पूरी दुनिया में आलोचना हो रही है. बताया जा रहा है कि आरोपी टीचर की शिकायत पीड़ित बच्चियों के पैरेंट्स ने की थी जिसके बाद स्कूल प्रशासन ने एक्शन लिया. महिला टीचर ने अपने व्यवहार के लिए माफी मांगी थी लेकिन पैरेंट्स का विरोध देखते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया गया. दरअसल क्लास के दौरान भूख लगने पर कुछ बच्चियों ने टिफिन में से खाना खा लिया था. इससे टीचर का पारा हाई हो गया और उसने लड़कियों को पहले तो खुद की थप्पड़ लगाए और फिर उसके बाद क्लास के लड़कों को बुलाकर बच्चियों को थप्पड़ मारने के लिए कहा. इस सजा से बच्चियां गहरे सदमे में हैं. 

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के अनुसार, मामला पूर्वी चीन के जियांग्सू प्रांत के एक प्राइमरी स्कूल का है. घटना 8 दिसंबर की है जब झू नाम की महिला ने अपनी क्लास की बच्चियों को बेरहमी से पीटा और फिर क्लास के लड़कों से पूछा कि कौन-कौन लड़कियों को थप्पड़ मारना चाहता है. इसके बाद क्लास के कुछ लड़कों ने हाथ उठाया और फिर उन्हें भी थप्पड़ मारने के लिए कहा. इस घटना के बाद पीड़ित स्टूडेंट्स के पैरेंट्स ने काफी विरोध किया और स्कूल प्रशासन ने टीचर को नौकरी से निकाल दिया. 

यह भी पढ़ें: 'सीमा हैदर को लेकर है भारत-पाक के बीच लड़ाई' कक्षा 12 के स्टूडेंट का जवाब पढ़कर लोटपोट हो जाएंगे 

पैरेंट्स की शिकायत के बाद स्कूल ने टीचर को किया सस्पेंड 
रिपोर्ट के मुताबिक, जब बच्चियां स्कूल से अपने-अपने घर लौटीं तो उनका चेहरा लाल था और कुछ के चेहरों पर तो सूजन भी दिख रही थी. पैरेंट्स ने इसकी शिकायत स्कूल के वीचैट ग्रुप में भी दी जिसके बाद टीचर ने माफी मांग ली और कहा कि उनका इरादा बच्चियों को चोटिल करने का नहीं था. हालांकि, पैरेंट्स की नाराजगी और शिकायत को देखते हुए स्कूल प्रशासन ने तत्काल ही टीचर को सस्पेंड कर दिया है. पैरेंट्स भी टीचर का सस्पेंशन चाहते थे.

स्कूल टीचर को मिल सकती है और सजा 
स्कूल प्रशासन ने बयान जारी करते हुए कहा है कि आरोपी टीचर झू को तत्काल सस्पेंड कर दिया है. टीचर ने भी इस घटना पर माफी मांग ली है और कहा कि उन्हें अंदाजा नहीं था कि ऐसा कुछ हो सकता है और बच्चियों को इतना बुरा लग जाएगा. स्कूल प्रशासन का कहना है कि आरोपी टीचर अपने पारिवारिक विवाद की वजह से पिछले कुछ वक्त से काफी परेशान थीं जिसकी वजह से शायद ऐसा हुआ हो. हालांकि, स्थानीय प्राधिकरण ने भी शिकायत पर कार्रवाई की है और दोषी पाए जाने पर सख्त सजा दी जा सकती है.

यह भी पढ़ें: युवक के आंख में 15 साल से फंसी थी ऐसी चीज, चेकअप के दौरान दंग रह गए डॉक्टर

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
woman teacher orders boy to slap girls who caught eating in class suspended by school in china
Short Title
क्लास में बच्चियों ने खाना खा लिया तो टीचर ने लड़कों से लगवाए थप्पड़ 
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Representative Image
Caption

Representative Image

Date updated
Date published
Home Title

क्लास में बच्चियों ने खाना खा लिया तो टीचर ने लड़कों से लगवाए थप्पड़ 
 

Word Count
489