डीएनए हिदीं: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक महिला चावल की बोरियां का इतनी तेजी से क्वालिटी इंस्पेक्शन कर रही है. जिसे देखकर हर कोई हैरान हो जाए. महिला के इस वीडियो पर लोग जमकर रिएक्शन दे रहे हैं.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक गोदाम में कुछ बोरियां रखी हैं. वहां एक महिला नुकीली कील लेकर गुणवत्ता निरीक्षण (Quality Inspection) करने के लिए बैठी है. तभी लाइन लगाकर मजदूर अपने कंधे पर चावल की बोरी लेकर निकल रहे होते हैं और महिला में फटाफट नुकीली कील बोरी में मारती है और चावल निकालकर चेक करती रहती है.
ये भी पढ़ें- NCP में 2 कार्यकारी अध्यक्ष बनाने के पीछे क्या है शरद पवार का प्लान? समझिए पूरा गणित
महिला की स्पीड इतनी तेज है कि उन्हें देखकर हर कोई हैरान हो जाए. महिला सुपरफास्ट ट्रेन की तरह फटाफट बोरियों को चेक करती नजर आ रही हैं. महिला का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे इस वीडियो को अब तक लगभग 25 मिलियन बार देखा जा चुका है. लोग इस पर जमकर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'महिला का Quality Inspection बहुत डरावना है. थोड़ी सी गलती चावल उठाने वाले मजदूर को नुकसान पहुंचा सकती है.'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
इस महिला का चावल की क्वालिटी चेक करने का तरीका बहुत सुफरफास्ट, Video देख हो जाएंगे हैरान