Marriage Viral News: शादी का सीजन शुरू हो चुका है. जहां हर कोई अपनी नई जिंदगी की शुरुआत करने को तैयार है. वहीं कुछ लोग इस शादी फोबिया का शिकार हो जाते हैं. मुंबई की एक लड़की ने अपनी शादी पक्की करने और इस फोबिया से बाहर निकलने के लिए अनोखा तरीका अपनाया है. उसने अपने बायो डाटा का पोस्टर हाथ में लेकर मुंबई के प्रमुख स्थलों जैसे ताज होटल, मरीन ड्राइव और गेटवे ऑफ इंडिया पर खड़े होकर दूल्हे की तलाश शुरू कर दी है.
सड़क पर खड़े होकर खोज रही दुल्हा
पोस्टर में लड़की का नाम सायली सावंत है, जो 31 साल की हैं और M.Com की पढ़ाई करने के बाद एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी कर रही है. उन्होंने पोस्टर पर अपनी फोटो और डिटेल्स भी डाली हैं, जिसमें उनकी पसंद का लड़का, उसकी हाइट और अगर वह मुंबई का हो तो यह और भी बेहतर होगा, यह साफ लिखा हुआ है. लड़की का यह अनोखा प्रयास सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया है. वीडियो में लोग उन्हें बायो डाटा के साथ खड़े देखकर हैरान होते हैं और कई लोग तो शादी का प्रपोजल भी देने लगे. कुछ ने उसे शुभकामनाएं भी दीं. वीडियो को सायली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है "लग्नचा (विवाह) बायोडाटा.
ये भी पढ़ें- पेट्रोल भरवाया, स्कैनर से किया पेमेंट का रचा नाटक, भागते वक्त हुआ ऐसा खेल लोग बोले - आ गया सिंघम
इतने लोगों ने देखा वीडियो
यह वीडियो अब तक हजारों लोगों द्वारा देखा और लाइक किया जा चुका है. कई यूजर्स ने सायली को बधाई दी और उसकी इस पहल को सराहा, जबकि कुछ ने मजाक में कहा कि लड़कों के लिए अब ‘मुलगा रेडी आहे आमचा’ यानी "हमारा लड़का तैयार है. वहीं एक युजर ने लिखा अब तो शादी पक्की है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
दूल्हे की तलाश में पोस्टर लेकर गेटवे ऑफ इंडिया पर खड़ी हुई महिला, लोग बोले- अब तो शादी पक्की है!