हर इंसान में किसी न किसी तरह का टैलेंट छुपा होता है. सोशल मीडिया वो मंच है जो लोगों को अपना हुनर दिखाने का मौका देता है. कुछ लेग तो इतने क्रिएटिव होते हैं कि यूजर्स उनकी क्रिएटिविटि देककर हैरान रह जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें एक महिला ने न्यूजपेपर से साड़ी तैयार की है. पार्वती ने मात्र 4 घंटे में ये साड़ी तैयार की है.
न्यूजपेपर से बनाई साड़ी और ब्लाउज
पार्वती ने कई न्यूजपेपर को लेकर पहले साड़ी और ब्लाउज को डिजाइन किया है. महज चार घंटों में उन्होंने न्यूजपेपर्स की मदद से पूरी साड़ी बना डाली. हैरानी की बात ये है कि साड़ी इतनी रियल लग रही है कि पहचान पाना मुश्किल है कि ये अखबार से बनाई गई है. पार्वती ने साड़ी बनाने का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. उन्होंने अपने हैंडल artbeats_diary पर इस क्लिप को शेयर किया है. इस वीडियो को अबतक 2.8 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
ये भी पढ़ें-Viral Video: शादी में थूक लगाकर बना रहा था तंदूरी रोटी, चाव से खाते रहे लोग, वीडियो देख चकराया लोगों का सिर
पार्वती ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- 'इस साड़ी को पहनने में मुझे 4 घंटे लगे.' यूजर्स इसपर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है- क्रिएटिविटी की तो दाद देनी पड़ेगी लेकिन पहनने के बाद बारिश हो जाए तो. कई यूजर्स का तो कहना है कि लोगों के दिमाग में इस तरह के आइडियाज आ कैसे जाते हैं. एक शख्स ने तो लिखा है- हर किसी को उर्फी जावेद ही क्यों बनना है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Viral Video: महिला ने न्यूजपेपर से बनाई शानदार साड़ी, पहनकर दिखाई तो इंटरनेट पर मची खलबली