डीएनए हिंदी: साउथ अफ्रीका की एक महिला ने बड़ा ही मजेदार रिकार्ड बनाकर अपना नाम गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज कराया है. इस महिला ने स्पीड से चाय बनाने का रिकार्ड बनाया है जिसके बाद इसका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में शामिल हुआ. इस महिला की चाय बनाने की स्पीड इतनी तेज है कि इसने 1 घंटे में 249 कप चाय बना डाली. तेजी से चाय बनाने का रिकार्ड बनाने वाली इस महिला का नाम Ingar Valentyn है.
Ingar Valentyn ने चाय बनाने के इस रिकार्ड को बनाने के लिए Rooibos चाय का इस्तेमाल किया. यह लाल हर्बल चाय है. यह Aspalathus linearis पौधे की पत्तियों से बनती है जो साउथ अफ्रीका में पाए जाते हैं. महिला ने इसके तीन फ्लेवर Original, Vanilla और Strawberry का इस्तेमाल किया. Ingar Valentyn को चाय बनाने का रिकार्ड तोड़ने के लिए 1 घंटे में 150 से ज्यादा चाय बनानी थी लेकिन महिला ने इस रिकार्ड को 249 चाय बनाकर अपने नाम किया. महिला ने बड़ी तेजी से एक-एक टीपॉट में चार-चार टीबैग रखे जिस वजह से बहुत तेजी से चाय बना सकी. महिला की बनाई चाय पीने के लिए यहां पर स्कूल के छात्र भी मौजूद थे इन्होंने चाय पी और जब बहुत सारी चाय बनाने के बाद सारे कप खत्म हो गए तो छात्रों ने कप धोकर महिला की मदद भी की.
यह भी पढ़ें: Hanuman Ji ने नहीं चुकाया पानी का बिल! अब अगर 15 दिन में नहीं चुकाया तो होगी कार्रवाई
गिनीड वर्ल्ड रिकार्ड के अनुसार महिला ने यह रिकार्ड अपने शौक के लिए नहीं बल्कि यहां पर पर्यटन और Rooibos चाय को बढावा देने के लिए बनाया है. जब 2018 में साउथ अफ्रीका के Wupperthal समुदाय के लोग नए साल के जश्न की तैयारी कर रहे थे तब यहां पर पहाड़ के जंगलों में आग लग गई थी. यह आग रिहायशी इलाकों में भी फैल गई थी और कई घर भी जल गए थे. इस दुर्घटना में करीब 200 लोग बेघर हो गए थे. इनमें Ingar Valentyn भी शामिल थीं. Ingar Valentyn अपने नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है जिससे Ingar Valentyn और उनके शहर का भी नाम होगा.
यह भी पढ़ें: Viral: महाकाल मंदिर में रील्स बना रही थीं लड़कियां, नहीं पता था भारी पड़ेगी गलती
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
इस महिला के नाम हुआ चाय बनाने का World Record, एक घंटे में बहा दी नदियां