सोशल मीडिया पर हर कोई रील देखना पसंद करता है. आए दिन सोशल मीडिया पर कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहता है. कई बार कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जिन्हें देख लोगों को बेहद गुस्सा आता है. वहीं, कुछ वीडियो इतने टैलेंट भरे होते हैं कि हर कोई देख कर हैरान रह जाता है. वहीं, कई बार कुछ वीडियो मस्ती भरे होते हैं जिन्हें देख यूजर्स के चहरे पर मुस्कान आ जाती है. हाल ही में एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में कुछ महिलाएं बारातियों के साथ अनोखा मजाक करती नजर आ रही हैं.
वायरल वीडियो
वायरल वीडियो में शादी का घर दिख रहा है. बाराती और घराती के कुछ लोग एक साथ बैठे हुए हैं और कोई रस्म निभाई जा रही है. इसी दौरान नजर आता है कि पीछे एक लड़की प्लास्टिक के गिलास में दही लिए खड़ी है. एक महिला तभी उस गिलास में से थोड़ा सा दही निकालती है और सामने बैठे एक शख्स के मुंह पर लगाकर भाग जाती है. वो उठे और कुछ बोलने ही वाले थे के इतनी देर में दूसरी महिला किसी दूसरे शख्स के साथ ऐसा ही मजाक कर जाती है. ये सब होता देख वहां बैठे लोग जोर-जोर से हंसने लगते हैं.
बिहार के शादी में दूल्हे की सालियो ने दूल्हे के पिता के साथ कुछ ऐसा कर दिया 😂 pic.twitter.com/Yar5Y3rJUO
— Geeta Patel (@geetappoo) March 4, 2025
ये भी पढ़ें-लाखों का पैकेज छोड़ बने संन्यासी, जानें कितनी थी IIT बाबा की सैलरी
लोगों ने किया कमेंट
वायरल वीडिय को एक्स प्लेटफॉर्म पर @geetappoo नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'बिहार की शादी में दूल्हे की सहेलियों ने दूल्हे के पिता के साथ कुछ ऐसा कर दिया.' वीडियो को अबतक50 हजार से अधिक लोगों ने देखा और कई लोगों ने लाइक किया है . वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने रिएक्ट करते हुए लिखा- जितनी भी बेहुदगी वाली बात होती है, सभी को रिवाज बना दिया जाता है. दूसरे यूजर ने लिखा- ये साली नहीं होंगी, रिश्ते में समधन लगती होंगी, कई जगह पर समधन शादी के समय समधी के साथ इस तरह का मजाक करती हैं. वहीं एक ने लिखा- ये तो गलत है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

'ऐसा सिर्फ बिहार में हो सकता है', शादी में महिलाओं ने बारातियों का किया अनोखा स्वागत, Viral Video देख आप भी लगाएंगे ठहाके