एक कहावत है, 'जाको राखे साइयां, मार सके न कोय' मुंबई के बोरीवली रेलवे स्टेशन पर ऐसा ही एक नजारा देखने को मिला. जहां चलती ट्रेन से उतरते हुए एक महिला का संतुलन बिगड़ गया और ट्रेन के नीचे गिरने लगी. तभी वहां तैनात एक रेलवे पुलिसकर्मी ने दौड़कर महिला को पकड़ लिया और उसे खींचकर सुरक्षित बचा लिया. घटना प्लेटफॉर्म पर लग CCTV में कैद हो गई. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

रेल मंत्रालय ने इस वीडियो एक्स पर शेयर किया है. जिसके कैप्शन में लिखा, 'महाराष्ट्र के बोरीवली रेलवे स्टेशन पर एक महिला चलती ट्रेन से उतरते समय असंतुलित होकर गिर पड़ी. वहां मौजूद रेलवे सुरक्षाकर्मी ने तत्परता दिखाते हुए उसे बचा लिया. कृपया चलती ट्रेन से चढ़ने या उतरने की कोशिश न करें.'

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला धीर-धीरे चल रही ट्रेन से प्लेटफर्म पर उतरने की कोशिश कर रही है. तभी उसका पैर फिसल गया और वह प्लेफॉर्म से ट्रेन के नीचे गिरने लगी. यह देखकर वहां खड़ा एक पुलिकर्मी दौड़ पड़ा. उसने महिला को पकड़ लिया और ट्रेन के नीचे जाने से बाहर खींच लिया. जिससे एक बड़ा हादसा टल गया.

वीडियो हो रहा वायरल
यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यूजर अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, बेहतरीन काम! इस जवान को सम्मानित किया जाना चाहिए. एक अन्य लिखा, इस पुलिसकर्मी ने फरिश्ते की तरह महिला की जान बचाई.


यह भी पढ़ें- उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की तबीयत जानने AIIMS पहुंचे PM मोदी, डॉक्टर्स ने दिया हेल्थ अपडेट 


ट्रेन में अक्सर क्यों होते हैं ऐसे हादसे?
भारतीय रेलवे दुनिया की चौथी सबसे बड़ी रेलवे प्रणाली है. देश में हर दिन लगभग 2.4 करोड़ लोग ट्रेनों से सफर करते हैं. इस दौरान यात्री चढ़ते और उतरते समय काफी लापरवाही करते हैं. जिसकी वजह से कई बार उन्हें अपनी जान से हाथ धोना पड़ता है, लेकिन इसके लिए जिम्मेदार रेलवे को ठहराया जाता है. रेलवे बार-बार इस बात को दौहराता रहता है कि चलती ट्रेन पर न चढ़ना चाहिए और न ही उतरना.

 अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Woman falls from moving train at Mumbai Borivali station railway policeman saves her life video goes viral
Short Title
मुंबई बोरीबली स्टेशन पर चलती ट्रेन के नीचे आने से पुलिसकर्मी ने महिला को बचाया
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Policeman saves woman life
Caption

Policeman saves woman life

Date updated
Date published
Home Title

VIDEO: फरिश्ता बनकर आया और बचा ली जान, चलती ट्रेन के नीचे आने से पुलिसकर्मी ने महिला को ऐसे बचाया

Word Count
412
Author Type
Author