डीएनए हिंदी: लोग अक्सर काम को लेकर जल्दबाजी में रहते हैं. काम जल्दी करने की आदत वैसे तो अच्छी होती है लेकिन कई बार ये जल्दबाजी लोगों को खतरे में भी डाल देती है. जल्दबाजी में छोटी-मोटी गलती होना आम बात है. बोस्टन की एक महिला के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ जब वह जल्दबाजी में दवाई के चक्कर में एप्पल के आईपॉड खा गई. आईपॉड निगलने की ये गलती महिला को बहुत भारी पड़ी. इस महिला के साथ जो हुआ वह जानकर आप दंग रह जाएंगे. 

बोस्टन की महिला के साथ हुआ ये मामला एक साल पुराना है. इस महिला ने टिकटॉक पर एक वीडियो में बताया कि वह दर्द के लिए इब्रुप्रोफेन दवा ले रही थी. जब वह दवाई खा रही थी तब उसके एक साइड दवा रखी थी जबकि दूसरी साइड में उसका एप्पल आईपॉड रखा था. दर्द की वजह से उसने जल्दी में दवा की जगह एप्पल आईपॉड निगल लिया. थोड़ी देर बाद ही महिला को अपनी गलती का अहसास हो गया. उसने इसे बाहर निकालने की कोशिश की लेकिन वह ऐसा नहीं कर सकी. 

यह भी पढ़ें: Viral Video: आंध्रप्रदेश में पुल के नीचे फंसा हवाई जहाज, जाम हो गई पूरी सड़क

डॉक्टर्स ने एक्स-रे करने के बाद यह कन्फर्म किया कि आईपॉड उसके पेट में ही है. आईपॉड महिला के पेट में जाने के बाद भी ऑन था और फोन से कनेक्ट था. वह पेट के अंदर की आवाज भी रिकॉर्ड कर पा रहा था. आईपॉड से हुई महिला के पेट के अंदर की रिकॉर्डिंग से गड़गड़ाहट की आवाज आ रही थी. डॉक्टर भी इस बारे में जानकर हैरान हो गए थे. 

यह भी पढ़ें: क्या है यह Mushroom जैसी सब्जी जो बिक रही है 15 लाख रुपये किलो

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
woman eat apple iPod x ray revealed the truth
Short Title
OMG! दवा समझकर एप्पल आईपॉड निगल गई महिला, पेट में बजने लगे गाने
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
woman eat apple ipod
Date updated
Date published
Home Title

OMG! दवा समझकर एप्पल आईपॉड निगल गई महिला, पेट में बजने लगे गाने