डीएनए हिंदी: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने अपनी 13 साल की बेटी के साथ आत्महत्या कर ली. इसके पीछे की वजह आप जानेंगे तो हैरान रह जाएंगे.
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के अनुसार, मृतक महिला हाउसवाइफ थी और उनकी बेटी 6ठीं कक्षा में पढ़ती थी. महिला घर में अपने पति और सास-ससुर के साथ रहती थी. इसके अलावा घर में एक कुत्ता भी था और यही कुत्ता उनकी आत्महत्या का कारण बना.
दरअसल, मृतक महिला सांस की बीमारी से पीड़ित थी जिसके चलते डॉक्टर्स ने उन्हें कुत्ते से दूर रहने की सलाह दी थी. वह खुद भी कुत्ते के आसपास असहज महसूस किया करती थीं. इसे लेकर उन्होंने पहले पति और फिर सास-ससुर से बात की. हालांकि, बहु बीमार है और कुत्ते के चलते उसे कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है, यह सब जानते हुए भी सास-ससुर ने उसकी एक ना सुनी.
यह भी पढ़ें- लड़के की जान का दुश्मन बना सांप, एक ही पैर पर 5 बार डसने से दहशत में परिवार
बस, इसी बात को लेकर एक दिन घर में बहस छिड़ गई. महिला ने घर वालों को समझाने की काफी कोशिश की लेकिन किसी के सिर पर जूं नहीं रेंगी. नतीजन वह बेटी के साथ अंदर अपने कमरे में गई और फिर कभी बाहर नहीं आई.
मामले को लेकर महिला के परिजनों ने ससुराल वालों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज कराया है. पुलिस ने मृतका के ससुरालवालों को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है.
यह भी पढ़ें- Pakistan के पीएम की हरकतों पर हंस पड़े व्लादिमिर पुतिन, भरी बैठक में बेइज्जती का वीडियो वायरल
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
कुत्ते से थी एलर्जी, घर से दूर रखने को नहीं माने सास-ससूर तो बहु ने बेटी के साथ कर ली आत्महत्या