Uber Camel Service: इन दिनों Uber ऐप का इस्तेमाल कैब बुकिंग के लिए बेहद आम हो गया है. लोग इसे ऑफिस जाने, घूमने-फिरने और कई दूसरी जगहों पर जाने के लिए उपयोग करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि अब Uber ने ऊंट की सेवा भी शुरू कर दी है? जी हां, आपको सुनकर थोड़ा हैरानी होगी, लेकिन यह सच है. हाल ही में दुबई में एक महिला ने Uber ऐप के माध्यम से ऊंट बुक किया, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
20 सेकेंड में आया ऊंट
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला अपने लिए ऊबर से ऊंट बुक करती है. इसकी कीमत उसे 50.61 दिरहम (लगभग 1158 रुपए) चुकानी पड़ती है. जैसे ही उसने इस सेवा को बुक किया, 20 सेकंड के भीतर ऊंट वहां पहुंच जाता है. महिला को ऊंट के साथ आए व्यक्ति का स्वागत करते हुए देखा जा सकता है, जिसके बाद वह उससे बातचीत करती है और पूछती है कि वह जीवन बिताने के लिए क्या करते हैं.
ये भी पढ़ें- आकाश और ईशा अंबानी ने दौड़ाई राजा-महाराजा वाली कार, बर्थडे पर Viral हुआ Video
लोग वीडियो पर दे रहे अपनी प्रतिक्रिया
यह वीडियो 62 सेकंड का है और इसे इंस्टाग्राम पर @jetset.dubai नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को करोड़ों लोगों ने देखा है और लाखों लोगों ने इसे लाइक किया है. वीडियो के कमेंट सेक्शन में यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. एक यूजर ने मजाक में पूछा, "क्या ऊंट के पास भी कोई नंबर प्लेट है?" वहीं, दूसरे ने लिखा, "यह एक शानदार राइड होने वाली है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
महिला ने Uber ऐप से बुक किया ऊंट, अनोखे सफर का Video Viral