कई बार लोग पिल्में देखते-देखते सीन में इतना खो जाते हैं कि विलेन की हरकतें देख लोगों को गुस्सा आ जाता है. ऐसा ही एक किस्सा हैदराबाद से सामने आया है, जहां महिला ने देखा कि फिल्म में एक्टर ने एक महिला को पत्थर मारा. इसी दौरान अभिनेता फैंस को सरप्राइज देने थीएटर पहुंचे तो महिला उन पर टूट पड़ी.
एक्टर पर फूटा महिला का गुस्सा
दरअसल, मामला हैदराबाद का है. जब रामास्वामी और अन्य कलाकार फिल्म देख रहे फैंस को सरप्राइज करने के लिए एक लोकल थिएटर में पहुंचे. इस घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि रामास्वामी दूसरे एक्टर्स के साथ थिएटर में खड़े हैं और दर्शकों का धन्यवाद कर रहे हैं. इसी दौरान उनके विलेन के किरदार से नाराज होकर वह रामास्वामी की ओर दौड़ी, उन्हें थप्पड़ मारा और फिर आक्रामक रूप से फिल्म में उनके काम पर सवाल उठाने लगी.
— What The Fuss (@fuss_official) October 25, 2024
ये भी पढ़ें-Viral Video: दुल्हन की एंट्री पर दूल्हे ने किया ऐसा डांस, लड़की का बन गया मुंह, जनता ने भी जमकर किया ट्रोल
महिला ने उनकी लेटेस्ट फिल्म लव रेड्डी की स्क्रीनिंग के दौरान ये कदम उठाया. इसके साथ ही वो जोर-जोर से चिल्ला कर पूछती है कि आपने हीरो हीरोइन को परेशान क्यों किया. हालांकि, रामास्वामी ने संयम बनाए रखा. इसके बाद थिएटर गार्ड ने एक्टर की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए महिला को परिसर से बाहर लेकर गए.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Video Viral: महिला को मूवी में मारा था पत्थर! फैंस को सरप्राइज देने पहुंचा एक्टर तो आंटी ने कर दी कुटाई