इंडियन रेलवे में आए दिन करोड़ों लोग यात्रा करते हैं. लेकिन त्योहार के समय कई लोगों को सीट नहीं मिलती है. ऐसे में कई वीडियो भी होते रहते हैं. जगह न मिलने पर लोग के वॉशरूम में या फिर दरवाजे से लटककर सफर करते दिखाई देते हैं. यह काफी बड़ी समस्या है. ऐसा होने पर यात्रियों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. हाल ही में एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वायरल फोटो में क्या दिखा
इस फोटो में एक महिला ट्रेन कोच के दरवाजे से सिर सटाए फर्श पर बैठी है और सो रही है. महिला शादी के जोड़े में नजर आ रही है. उसके आसपास काफी सामान भी रखा हुआ. इस तस्वीर को देककर समझ आ रहा है कि महिला को कंपर्म सीट नहीं मिली. इस वायरल फोटो को देख यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. जहां कुछ यूजर्स तस्वीर को देखकर बोले कि बहुत से भारतीयों को मजबूरी में ऐसे ही सफर करना पड़ता है, तो एक व्यक्ति ने लिखा - जो लोग बिना रिजर्वेशन के सफर करते हैं उन्हें शुक्रगुजार होना चाहिए कि उन्हें ट्रेन से उतारा नहीं जाता.
Thank you @AshwiniVaishnaw ji because of you my wife is getting this world class Train facility today.
— Jitesh (@Chaotic_mind99) November 19, 2024
I will always be indebted to you 🙏 pic.twitter.com/w9W2WwLK90
ये भी पढ़ें-गली से गुजर रही थी बारात, रिश्तेदारों ने उड़ा दिए इतने रुपये, Video देख बोले लोग- ED की रेड तय
रेल मंत्री को किया टैग
महिला के पति ने उसकी फोटे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रेल मंत्री को टैग किया है. उन्होंने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को टैग करते हुए लिखा - थैंक्यू अश्विनी जी, आज आपके कारण ही मेरी पत्नी को ट्रेन की यह वर्ल्ड क्लास सुविधाएं मिल रही हैं. मैं हमेशा आपका शुक्रगुजार रहूंगा. यह कैप्शन तंज के तौर पर लिखा गया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Viral: ट्रेन में नहीं मिली सीट, पति ने पत्नी की फोटो खींच रेल मंत्री को किया टैग, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पोस्ट