सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ अजीबो-गरीब या अजब-गजब वायरल होता रहता है. ऐसा ही एक नया पोस्ट इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है. इस पोस्ट में एक शख्स दिख रहा है जिसके चेहरे पर एक पिंजरा दिख रहा है और एक दूसरे फोटो में वह एक स्ट्रॉ की मदद से पानी पी रहा है. बताया जा रहा है कि शख्स ने चेहरे पर पिंजरा इसलिए लगाया है ताकि सिगरेट की लत छुड़ा सके. इस पोस्ट के वायरल होने के बाद यूजर्स कह रहे हैं कि लगता है कि हाथ भी तोड़ दिये हैं ताकि लाइटर न जला सके.
पत्नी ने क्यों पहनाया पिंजरा
@LOGKYASOCHENGE नाम के इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा गया है कि साल 2013 में, एक टर्किश व्यक्ति इब्राहिम युसेल ने अपने सिर को पिंजरे से कैद कर लिया. इस कैद का कारण था सिगरेट की लत को छोड़ना. व्यक्ति ने सिगरेट की लत को छोड़ने के लिए चेहरे पर एक पिंजरा पहन लिया. इस पिंजरे की चाभी इस शख्स की पत्नी के पास रहती है. पति को जब खाना और पानी पीना होता है तभी ये पिंजरा खुलता है. तब तक ताला लगा रहता है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, व्यक्ति ने सिगरेट छोड़ने का ये अनोखा तरीका इसलिए अपनाया क्योंकि 26 साल पहले उसके पिता की मौत से स्मोकिंग के कारण हुए कैंसर से हुई थी. इसके बाद उसने तय किया कि वह सिगरेट पीना छोड़ देगा. बताया जा रहा है कि वह 26 सालों तक वह एक दिन में सिगरेट के दो पैकेट खत्म कर लेता था.
यह भी पढ़ें - 'जूं' के चलते Flight उड़ने में हुआ 12 घंटे का Delay, हैरान करने वाला है मामला, उड़ा देगा होश
यूजर्स ले रहे मजे
इस पोस्ट के वायरल होने के बाद यूजर्स अलग ही लेवल पर मजे ले रहे हैं. एक यूजर ने लिखा-लगता है बीवी ने हाथ भी तोड़ दिया ताकि लाइटर न जला पाए. एक अन्य ने लिखा - बाजू भी तोड़ दी है. एक अन्य ने लिखा-भाई जिस होल से स्ट्रॉ डाला है उससे उसे लाइट पी सकता है. एक अन्य यूजर ने लिखा-हालात को देखकर लगता है कि जोर जबरदस्ती हुई है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

बीवी ने पति का मुंह पिंजरे में किया कैद, सिगरेट छुड़ाने का अनोखा तरीका, यूजर्स बोले-लगता है हाथ भी तोड़ दिया ताकि लाइटर न जला पाए