सोशल मीडिया पर एक घरेलू हिंसा का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो मध्य प्रदेश के सतना का है. जिसमें एक महिला लोको पायलट पति को बेरहमी से पीट रही है. वीडियो में उसकी सास भी नजर आ रही है. लोको पायलट लोकेश माझी अपनी पत्नी हर्षिता से छोड़ने की गुहार लगा रहा है, लेकिन वह उसके मुंह पर थप्पड़ ही थप्पड़ जड़ रही है. इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद अब आरोपी पत्नी माफी मांग रही है.
लोकश माझी ने अपनी पत्नी हर्षिता के खिलाफ सतना कोतवाली थाने में मारपीट करने की शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायत में माझी ने बताया कि जून 2023 को हर्षिता रैकवार से उसकी शादी हुई थी. शादी के बाद पत्नी और ससुराल वाले दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करने लगे. उसने कहा कि मैंने और मेरे परिवार ने कभी उनसे दहेज नहीं मांगा, लेकिन वह मेरी पत्नी झूठे मुकदमे फंसाने की धमकी देती है.
लोकश माझी ने बताया कि 20 मार्च 2025 को पत्नी हर्षिता ने मां को मेरे घर बुला लिया और दोनों मेरे साथ मिलकर मारपीट की. मारपीट की यह घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. माझी की शिकायत पर पुलिस ने बीएनएस की धारा 296, 115(2), 351(3), 315(5) के तहत केस दर्ज कर पत्नी, सास व साले को नोटिस भेजा है.
पति को पीटने के बाद पत्नी ने मांगी माफी
इस बीच पत्नी हर्षिता का बयान आया है. उन्होंने कहा कि मंलसूत्र को लेकर हमारे बीच झगड़ा शुरू हुआ था. गलती से पति पर हाथ उठ गया, मैं लोकेश से बहुत प्यार करती हूं. मैं अपने पति से तलाक नहीं लेना चाहती. सबके सामने हाथ जोड़कर माफी मांगने के लिए तैयार हूं. इस बार मेरे मुझे माफ कर दें, आगे से ऐसी गलती नहीं करूंगी.
पन्ना, मध्य प्रदेश : CCTV में कैद हुई पत्नी की क्रूरता, लोको पायलट पति पर बरसाए लात-घूंसे, लगातार मारे थप्पड़#MadhyaPradesh pic.twitter.com/MDNKOjnog5
— prashant sharma (@prashan86388870) April 2, 2025
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने कहा कि पीड़ित की पूरी तरह मदद की जाएगी. शिकायत में लोकेश ने यह भी बताया था कि वह लगातार उसे आत्महत्या की धमकी दे ही है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

wife beats husban
पहले पति को धोया, अब बोल रही गलती हो गई... वीडियो वायरल होने के बाद लोको पायलट की पत्नी मांग रही माफी