OYO के एक विज्ञापन ने इंटरनेट पर तहलका मचा रखा है. इंटरनेट पर #BoycottOYO ट्रेंड हो रहा है. कई धार्मिक समूहों ने इस विज्ञापन पर आपत्ति जताई है. एक हिंदी समाचार पत्र में छपे विज्ञापन से कई धार्मिक समूहों ने उनकी भावनाएं आहत होने का दावा किया है. विज्ञापन की टैगलाइन, 'भगवान हर जगह है और OYO भी.' भगवान और ओयो की ये तुलना लोगों को परेशान कर रही है. कई हिंदू समूहों ने इस तुलना को आस्था का अपमान बताया है. 

माफी की मांग
ओयो के इस विज्ञापन को लेकर बढ़ते विरोध के बीच हिंदू संगठनों और नागरिकों ने ओयो की तरफ से माफी की मांग की है. सोशल मीडिया पर #BoycottOYO ट्रेंड किया जा रहा है. साथ ही ओयो के मालिक से माफी मांगने की मांग हो रही है. सोश मीडिया पर अचानक ही #BoycottOYO की बाढ़ आ गई है. कई यूजर्स का कहना है कि भगवान सर्वत्र हैं और उसकी तुलना ओयो से करना ठीक नहीं है. वहीं, इस विज्ञापन का एक वीडियो भी इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें बताया गया है कि ओयो नाम भगवान जगन्नाथ की आंखों से प्रेरणा पाकर लिया गया. इस वीडियो और विज्ञापन पर यूजर्स अपना गुस्सा जता रहे हैं. 

क्या कह रहे यूजर्स
इस वायरल सामग्री पर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'ओयो ने हिंदू आस्था पर हमला किया है! वे कैसे खुद को भगवान से तुलना कर सकते हैं? तुरंत माफी मांगें और इस बकवास विज्ञापन को हटाया जाए या फिर ओयो को हर शहर में प्रदर्शन का सामना करना होगा!'


यह भी पढ़ें - इस देश में बुक किए जाते हैं सबसे ज्यादा OYO - DNA India


 

ओयो लोगो पर भी आपत्ति
यूजर्स का विरोध केवल विज्ञापन तक नहीं है बल्कि ओयो के मालिक रितेश अग्रवाल के पुराने इंटरव्यू वीडियो की क्लिप भी शेयर करके उस पर भी नाराजगी जताई जा रही है. रितेश ने एक पुराने इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने ओयो लोगो भगवान जगन्नाथ से प्रेरणा लेकर बनाया है. ओयो में 'O' उनकी आंखों और 'Y' नाक का प्रतीक है. इस वीडियो पर भी यूजर्स आपत्ति जता रहे हैं. कुछ धार्मिक नेताओं की मांग है कि ओयो को अपनी ब्रांडिंग पर फिर से ध्यान देने चाहिए और स्पष्टीकरण देना चाहिए. हालांकि, ओयो ने अभी तक विवाद पर कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया है. 

 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से. 

Url Title
Why is hashtag BoycottOYO trending at midnight what is making the internet community angry now understand the matter
Short Title
आधी रात में #BoycottOYO क्यों हो रहा ट्रेंड
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
ओयो
Date updated
Date published
Home Title

आधी रात में #BoycottOYO क्यों हो रहा ट्रेंड, अब किस बात से नाराज हो रहा इंटरनेट समाज, समझें मामला

Word Count
467
Author Type
Author