डीएनए हिंदी: घोड़े पालना काफी लग्जरी टाइप शौक माना जाता है. ऐसा इसलिए क्योंकि इनकी कीमत और मेंटेनेन्स काफी हाई रहती है. मोटी रकम देकर इन्हें आप खरीद तो लेते हैं लेकिन इससे ज्यादा खर्च इनके रखरखाव में होता है. अब आप सोच रहे होंगे कि घोड़े तो अपने देश में भी होते हैं. हर बार इन्हें बाहर से इंपोर्ट नहीं करना पड़ता तो इनकी कीमत इतनी हाई-फाई क्यों होती है. आज हम आपको घोड़ों की ऊंची कीमतों की असल वजह बताएंगे कि आखिर किन पॉइन्ट्स के आधार पर घोड़ों की कीमत तय की जाती है.

1. उम्र
घोड़ों के एज ग्रुप के हिसाब से भी इनकी कीमत अलग-अलग होती है. कोल्ट्स (Colts) 4 साल से कम उम्र के नर घोड़े और फिलीज (Fillies) चार साल की कम उम्र की मादा घोड़ी बहुत महंगी होती है. इन घोड़ों को ट्रेनिंग और रेसिंग के लिए बेस्ट होते हैं. 

2. नस्ल 
घोड़ों की नस्ल भी इनकी कीमत पर असर डालती है. भारत में सबसे ज्यादा मारवाड़ी नस्ल का घोड़े पाले जाते हैं. इस घोड़े की ज्यादा मांग की वजह से यह बहुत महंगा है. अरब ब्रीड के घोड़े भी बहुत महंगे होते हैं जो कि बाहर से मंगवाए जाते हैं. 

3. स्वास्थ्य
घोड़े की कीमत उसकी सेहत पर भी काफी निर्भर करती है. एक स्वस्थ और तंदुरुस्त घोड़ा महंगा बिकता है. 

4. ट्रेनिंग
उन घोड़ों की कीमत ज्यादा होती है जिन्हें विशेष रूप से ट्रेनिंग दी गई हो. सबसे ज्यादा महंगे घोड़े वे होते हैं जिन्हें रेसिंग के लिए इस्तेमाल किया जाता है. ऐसे घोड़े जिन्हें रेसिंग की स्पेशल ट्रेनिंग दी गई हो इनकी कीमत बहुत ज्यादा होती है. घोड़ों के रंग और जेंडर भी इनकी कीमत पर असर डालते हैं. भारत में घोड़ों को सरकारी तौर पर रजिस्ट्रर्ड करवाए जाने की जरूरत है ताकि इन्हें खरीदते और बेचते समय पेपर्स देख कर सब आसानी से चेक किया जा सके.

5. घोड़ों का मुकाबले का एक्सपीरियंस
घोड़ों की कीमत इस बात पर भी निर्भर करती हैं कि घोड़े को अलग-अलग कॉम्पिटीशन का कितना एक्सपीरियंस है. जिस घोड़े का एक्सपीरियंस अच्छा होगा उसकी कीमत भी उतनी ही ज्यादा होगी. 

घोड़ों की महंगी कीमतों के पीछे कोई एक वजह नहीं है बल्कि इनकी उम्र, ब्रीड, हेल्थ, ट्रेनिंग और इन घोड़ों का एक्सपीरियंस भी इनकी महंगी कीमतों की वजह में शामिल है.

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
why horse are very expensive know the reason here
Short Title
इतने महंगे क्यों होते हैं घोड़े, इन पॉइन्ट्स के आधार पर तय होती है कीमत
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Horse
Date updated
Date published
Home Title

इतने महंगे क्यों होते हैं घोड़े, इन पॉइन्ट्स के आधार पर तय होती है कीमत