Viral Wedding Card: इन दिनों सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश के अमेठी में एक मुस्लिम परिवार की बेटी के शादी के कार्ड की चर्चा चल रही है. दरअसल, शादी के कार्ड पर ऐसी तस्वीर छपी हुई है जो सभी का ध्यान खींच रही है. वायरल फोटो में भगवान श्री गणेश और श्रीकृष्ण की तस्वीरें छपी हैं. इस फोटो को देखकर सभी का दिल गदगद हो गया है. परिवार मुस्लिम है लेकिन कार्ड हिंदू रीति-रिवाजों से छपवाया है. 

वायरल फोटो में क्या-क्या है?
वायरल फोटो में दूल्हा-दुल्हन और रिश्तेदारों के नाम मुस्लिम हैं, लेकिन देवी-देवताओं की फोटो हिंदू हैं. ऐसे में ये वेडिंग कार्ड खास हो गया है. अब सभी की इस फोटो पर नजर है. वायरल फोटो में शादी 8 नवंबर की है लिखा और जहां शादी होनी है, वहां का पता भी लिखा है. ये कार्ड उत्तर प्रदेश के अमेठी के तिलोई तहसील क्षेत्र के पूरे अल्लादीन गांव में रहने वाले एक मुस्लिम परिवार ने छपवाया है. 


यह भी पढ़ें - Mahakumbh 2025: 'कुंभ में गैर-सनातनी न लगाएं दुकानें', संतों की मांग पर प्रशासन ने दिखा दिया ये कागज


 

क्या बोले लड़की के पिता
दुल्हन के पिता का नाम शब्बीर उर्फ टाइगर है. उन्होंने अपनी बेटी सायमा की शादी के शुभ अवसर के लिए यह कार्ड छपवाया. पिता का कहना है कि उन्होंने हिंदू भाइयों को निमंत्रण देने के लिए हिंदू रीति के अनुसार कार्ड छपवाया है. लड़की के पिता का कहना है कि बेटी की शादी के लिए कई हिंदू भाइयों को भी निमंत्रण देना था इसलिए हमने उनके लिए हिंदू रीति रिवाज के अनुसार कार्ड छपवाया. पिता ने बताया कि हिंदू भाई उर्दू में लिखा कार्ड नहीं पढ़ सकते है ऐसे में उनके लिए अलग कार्ड छपवाया. हिंदू-मुस्लिम एकता को दर्शाते इस कार्ड और परिवार की सोशल मीडिया पर सभी तारीफ कर रहे हैं. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.


 

Url Title
Whoever saw this picture printed on a Muslim girl wedding card was shocked Viral photo
Short Title
मुस्लिम लड़की की शादी के कार्ड पर छपी इस तस्वीर को जिसने भी देखा हैरान रह गया!
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
कार्ड
Date updated
Date published
Home Title

मुस्लिम लड़की की शादी के कार्ड पर छपी इस तस्वीर को जिसने भी देखा हैरान रह गया!  वायरल फोटो 

Word Count
392
Author Type
Author