Suhani Shah mentalist: भारतीय मेंटलिस्ट सुहानी शाह हाल ही में ऑस्ट्रेलियन टीवी शो का हिस्सा बनीं और अपनी बेहतरीन परफोर्मेंस से उन्होंने होस्ट्स को हैरान कर दिया. शो के दौरान उन्होंने होस्ट के क्रश का नाम और आईफोन का पासवर्ड भी डिकोड कर दिया. सुहानी शाह के टैलेंट ने विदेशियों को हैरान तो किया ही साथ ही वे यह भी नहीं समझ पाए कि आखिर सुहानी ने ये किया कैसे?

शो के एक भाग के वीडियो के साथ यूट्यूब पर पोस्ट किए गए कैप्शन में लिखा है, 'मेंटलिस्ट सुहानी शाह एक जादूगर हैं, लेकिन वे किसी उपकरण का इस्तेमाल नहीं करतीं, वे सिर्फ अपने दिमाग का इस्तेमाल करती हैं, इसलिए हमने उन्हें हमारे दिमाग को पढ़ने का मौका देकर लाइव टीवी पर उनका टेस्ट लिया.'

वीडियो में शाह एक होस्ट से पूछती हैं कि वह उसके क्रश या किसी ऐसे व्यक्ति के बारे में सोचे जो उसका करीबी पारिवारिक सदस्य न हो. एक बार जब वह नाम का सही अनुमान लगा लेती है, तो वह दूसरे प्रस्तोता से बातचीत करके उसका चार अंकों वाला पासकोड अनुमान लगाती हैं.

यहां देखें वीडियो

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by The Project (@theprojecttv)


 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by The Project (@theprojecttv)

सोशल मीडिया पर हो रही है तारीफ:
शाह के वीडियो ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. कुछ लोगों ने उनकी तारीफ की, तो कुछ ने हैरानी जताई कि उन्होंने यह कारनामा कैसे किया. एक यूजर ने पोस्ट किया, 'अब समय आ गया है कि उसे वह पहचान मिले जिसकी वह हकदार है.' दूसरे ने लिखा, 'भारतीयों के लिए विदेशी नाम का अनुमान लगाना बहुत मुश्किल होगा. क्योंकि, भले ही मैं 10 साल तक अमेरिका में रहा (मैं एक भारतीय हूं), मैंने कभी भी वीडियो में उसका अंतिम नाम नहीं सुना था. और वीडियो में इसका उल्लेख होने के बाद भी, मैं होस्ट के ऑस्ट्रेलियाई उच्चारण के कारण अंतिम नाम की सही वर्तनी का अनुमान नहीं लगा सका.' तीसरे ने कहा, 'सुहानी कमाल है.' चौथे ने लिखा, 'यह कमाल है.'


यह भी पढ़ें - Bageshwar Dham Row: सुहानी शाह कौन हैं, कैसे जान लेती हैं लोगों के मन की बात, बागेश्वर धाम से क्या है कनेक्शन?


 

सुहानी शाह कौन हैं?
उनके लिंक्डइन के अनुसार, उन्होंने अब तक 5,000 से ज्यादा प्रदर्शन दिए हैं. वह अपनी तरकीबें दिखाने के लिए 'मानव व्यवहार और मनोविज्ञान की गहरी समझ' का इस्तेमाल करती हैं. एक कलाकार होने के अलावा, वह एक लेखिका भी हैं, जिन्होंने 'अनलीश योर इनर पावर' नामक एक किताब लिखी है. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.


 

Url Title
Who is Suhani Shah whose magic left the Australian anchor shocked revealed the password and name of her crush on TV
Short Title
कौन हैं सुहानी शाह, जिनके जादू से शॉक रह गया ऑस्ट्रेलियाई एंकर
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
सुहानी
Date updated
Date published
Home Title

कौन हैं सुहानी शाह, जिनके जादू से शॉक रह गया ऑस्ट्रेलियाई एंकर, ऑन टीवी बताया पासवर्ड और क्रश का नाम

Word Count
445
Author Type
Author