20 जनवरी को हुए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ समारोह में स्पेसएक्स के CEO एलन मस्क भी पहुंचे थे. इस दौरान उनके साथ एक महिला नजर आईं, जिसके बारे सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है कि आखिर यह मिस्ट्री गर्ल कौन है? ट्रंप के डिनर में एलन मस्क के साथ पहुंची इस महिला की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं.
दरअसल, यह महिला शिवोन जिलिस है, जो एलन मस्क के तीन बच्चों की मां है. Shivon Zilis की मौजूदी ने इस इवेंट को खास बना दिया. सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. कुछ यूजर्स ने कहा, 'इसे कहते हैं सोलमेट.'
शिवोन जिलिस लंबे समय से एलन मस्क के साथ हैं, लेकिन यह पहली बार हुआ जब वह किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में साथ नजर आईं. इन दोनों का रिश्ता बहुत अजीब रहा है. न इन्होंने शादी की और न ही रिलेशनशिप के बारे में खुलासा किया.
Who is Shivon Gillis: शिवोन जिलिस कौन हैं?
38 साल शिवोन जिलिश कनाडा की रहने वाली हैं. उनका भारत से भी रिश्ता है. शिवोन की मां पंजाबी और पिता कनाडा से हैं. वह एलन मस्क की कंपनी टॉप एग्जीक्यटिव हैं. शिवोन ने ब्लूमबर्ग बीटा में इन्वेस्टमेंट टीम की स्थापना की और करीब 9 साल इन्वेस्टमेंट्स की लीडरशिप भी की. वह AI से जुड़े संस्थानों की बोर्ड मेंबर भी हैं.
शिवोन जिलिश ने साल 2021 में जुड़वा बच्चे स्ट्राइडर और अज्योर को जन्म दिया था. इसके बाद 2024 में कपल के तीसरा बच्चा हुआ. पत्रकार वाल्टर इसाकसन की किताब 'इन एलन मस्क' में शिवोन ने बताया कि एलन मस्क ने उन्हें बच्चे पैदा करने के लिए प्रेरित किया.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
कौन है ये मिस्ट्री गर्ल, जो Elon Musk के साथ हर जगह आती है नजर