आजकल वायरल होने के लिए लोग कुछ भी तरकीब अपनाते हैं. वहीं, महाकुंभ इन दिनों अपनी आस्था के अलावा वायरल बाबाओं और वायरल कंटेंट के लिए भी जाना जा रहा है. यहां पहुंचने वाले इंफ्लुएंसर तरह-तरह का वायरल कंटेंट बना रहे हैं. ऐसे में आस्था की स्तंभ बना महाकुंभ इन इंफ्लुएंसर्स की वजह से अलग सुर्खियों में आ रहा है. हालांकि, इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़की सफेद तौलिया पहनकर संगम में डुबकी लगाने जा रही है. इस वीडियो पर यूजर्स ने आपत्ति जताई है. साथ ही कहा है कि ये गोवा नहीं है, यह महाकुंभ है. यहां फूहड़ता न फैलाएं. 

क्या है वायरल वीडियो में
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की सफेद तौलिया लपेटकर महाकुंभ के संगम में डुबकी लगाने जा रही है. वीडियो देखकर समझ आता है कि ये वीडियो मात्र रील बनाने के उद्देश्य से बनाया गया है. हालांकि, वीडियो वायरल होने के बाद यूजर्स लड़की को तरह-तरह की नसीहत दे रहे हैं. साथ ही कहा जा रहा है कि ये गोवा या मालदीव नहीं है. ये प्रयागराज का महाकुंभ है.  यहां लोग अपनी आस्था में लीन होकर आते हैं. महाकुंभ में इस तरह की हरकतें नहीं चलेंगी. 


यह भी पढ़ें - Mahakumbh 2025: महाकुंभ में भगदड़ के बाद मेला क्षेत्र में लगी भीषण आग, कई पंडाल जलकर हुए स्वाहा


 

क्या है यूजर्स का रिएक्शन 
इस वीडियो को @samuelina45 अकाउंट से कुछ दिन पहले पोस्ट किया गया था. अब ये वीडियो वायरल हो रहा है.  वायरल वीडियो पर एक यूजर ने एक्स पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा- 'इन फूहड़ता फैलाने वालों को बता दिया जाए कि  यह Goa या मालदीव का बीच नहीं है. यह प्रयागराज महाकुंभ है, यहां लोग अपनी आस्था में लीन होकर आते हैं. यह आस्था का केंद्र है, यहां इस तरह की फूहड़ता के लिए कोई भी जगह नहीं है.

इन Instagram Reels पर गंध मचाने वाले लोगों ने हर जगह गंध मचा रखी है. यह किसी भी जगह का महत्व नहीं देखते. इन्हें बस अपने कंटेंट के लिए अर्धनग्न अवस्था में वीडियो बनाना है.'  वहीं, एक अन्य यूजर ने एक्स पर लिखा, 'महाकुंभ की पावन धरा पर भी ये तमाशा शुरू हो गया है. इस मोहतरमा को थोड़ी सी भी शर्म नहीं आई कि आप एक धार्मिक आयोजन में आए हो या कोई गोवा के बीच किनारे मौज मस्ती करने नहीं.'

खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से

Url Title
When a girl wrapped in a white towel reached the Maha Kumbh to take a dip in the Sangam people got angry and taught her a lesson in this viral video
Short Title
Mahakumbh में सफेद तौलिया लपेट संगम में डुबकी लगाने पहुंची लड़की तो भड़के लोग
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
वायरल
Date updated
Date published
Home Title

Mahakumbh में सफेद तौलिया लपेट संगम में डुबकी लगाने पहुंची लड़की तो भड़के लोग, वायरल वीडियो पर ऐसे सिखाया सबक!

Word Count
489
Author Type
Author