आजकल वायरल होने के लिए लोग कुछ भी तरकीब अपनाते हैं. वहीं, महाकुंभ इन दिनों अपनी आस्था के अलावा वायरल बाबाओं और वायरल कंटेंट के लिए भी जाना जा रहा है. यहां पहुंचने वाले इंफ्लुएंसर तरह-तरह का वायरल कंटेंट बना रहे हैं. ऐसे में आस्था की स्तंभ बना महाकुंभ इन इंफ्लुएंसर्स की वजह से अलग सुर्खियों में आ रहा है. हालांकि, इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़की सफेद तौलिया पहनकर संगम में डुबकी लगाने जा रही है. इस वीडियो पर यूजर्स ने आपत्ति जताई है. साथ ही कहा है कि ये गोवा नहीं है, यह महाकुंभ है. यहां फूहड़ता न फैलाएं.
क्या है वायरल वीडियो में
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की सफेद तौलिया लपेटकर महाकुंभ के संगम में डुबकी लगाने जा रही है. वीडियो देखकर समझ आता है कि ये वीडियो मात्र रील बनाने के उद्देश्य से बनाया गया है. हालांकि, वीडियो वायरल होने के बाद यूजर्स लड़की को तरह-तरह की नसीहत दे रहे हैं. साथ ही कहा जा रहा है कि ये गोवा या मालदीव नहीं है. ये प्रयागराज का महाकुंभ है. यहां लोग अपनी आस्था में लीन होकर आते हैं. महाकुंभ में इस तरह की हरकतें नहीं चलेंगी.
यह भी पढ़ें - Mahakumbh 2025: महाकुंभ में भगदड़ के बाद मेला क्षेत्र में लगी भीषण आग, कई पंडाल जलकर हुए स्वाहा
इन फूहड़ता फैलाने वालों को बता दिया जाए कि
— Jaiky Yadav (@JaikyYadav16) January 31, 2025
यह Goa या मालदीव्स का बीच नहीं है, यह प्रयागराज महाकुंभ है, यहां लोग अपनी आस्था में लीन होकर आते हैं,
इन फूहड़ नचनियों को समझाया जाए कि यह आस्था का केंद्र है, यहां इस तरह की फूहड़ता के लिए कोई भी जगह नहीं है,
इन Instagram Reels पर… pic.twitter.com/nW8077GI4y
क्या है यूजर्स का रिएक्शन
इस वीडियो को @samuelina45 अकाउंट से कुछ दिन पहले पोस्ट किया गया था. अब ये वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो पर एक यूजर ने एक्स पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा- 'इन फूहड़ता फैलाने वालों को बता दिया जाए कि यह Goa या मालदीव का बीच नहीं है. यह प्रयागराज महाकुंभ है, यहां लोग अपनी आस्था में लीन होकर आते हैं. यह आस्था का केंद्र है, यहां इस तरह की फूहड़ता के लिए कोई भी जगह नहीं है.
इन Instagram Reels पर गंध मचाने वाले लोगों ने हर जगह गंध मचा रखी है. यह किसी भी जगह का महत्व नहीं देखते. इन्हें बस अपने कंटेंट के लिए अर्धनग्न अवस्था में वीडियो बनाना है.' वहीं, एक अन्य यूजर ने एक्स पर लिखा, 'महाकुंभ की पावन धरा पर भी ये तमाशा शुरू हो गया है. इस मोहतरमा को थोड़ी सी भी शर्म नहीं आई कि आप एक धार्मिक आयोजन में आए हो या कोई गोवा के बीच किनारे मौज मस्ती करने नहीं.'
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments

Mahakumbh में सफेद तौलिया लपेट संगम में डुबकी लगाने पहुंची लड़की तो भड़के लोग, वायरल वीडियो पर ऐसे सिखाया सबक!