अमेरिका के राषट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जीत के मजह 20 दिन बाद ही ये ऐलान कर दिया था कि वो शपथ लेते ही कनाडा-मेक्सिको पर 25% और चीन पर 10% टैरिफ लगाएंगे. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नए टैरिफ फैसले के बाद पूरे वैश्विक बाजार में असर दिखने शुरू हो गए हैं. ट्रंप के ऐलान से बाजार में तेजी से गिरावट देखने को मिली है और निवेशकों ने बड़े पैमाने पर बिकवाली शुरू कर दी. लेकिन सबसे पहले ये जानना जरूर है कि आखिर टैरिफ क्या है और ये इतना महत्वपूर्ण क्यों है. 

टैरिफ क्या है

आसान शब्दों में कहें तो टैरिफ दूसरे देश से आने वाले सामान पर लगाया जाने वाला टैक्स है. यह टैक्स आयात करने वाली कंपनी पर लगाया जाता है. टैरिफ के दो फायदे होते हैं. पहला इसके सरकार को राजस्व मिलता है और दूसरा देशी कंपनियां, विदेशी कंपनियों का मुकाबला कर पाती हैं. जैसे कोई अमेरिकी कंपनी भारत को 10 लाख रुपए की कार भेज रही है. भारत ने उस पर 25% का टैरिफ लगा रखा है तो उस कंपनी को हर कार पर भारत सरकार को 2.25 लाख रुपए का टैक्स देना होगा. यानी कि भारत में आकर वह कार 12.25 लाख की हो जाएगी.

कितने प्रकार का होता है टैरिफ 

टैरिफ तीन प्रकार के होते हैं. 

  • बाउंड टैरिफ - यह वस्तु या सेवाओं के आयात पर उच्चतम दर है
  • प्रीफेरेंशियल टैरिफ - यह न्यूनतम दर है
  • मोस्ट-फेवर्ड नेशन टैरिफ - यह दर इन दोनों के बीच में होती है

आपोक बता दें कि जब कोई देश विश्व व्यापार संगठन का सदस्य बनता है और अन्य देशों के साथ व्यापारिक वार्ताओं में भाग लेता है तब वे टैरिफ के बाउंड रेट तय करते हैं. इसका मतलब है कि वह देश आयातित सामान पर बाउंड रेट से अधिक टैरिफ नहीं लगाएगा. अगर वह ऐसा करेगा तो डब्ल्यूटीओ के सदस्य देश उसकी शिकायत कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें-Waqf Meaning: वक्फ क्या है? 4 आसान बिंदुओं में समझें इसका मतलब

क्या हैं लाभ

  1. राजस्व उत्पन्न करें : जैसा कि चर्चा की गई है, टैरिफ सरकार को अधिक धन लाने का मौका प्रदान करते हैं. इससे देश के नागरिकों पर पड़ने वाले कर के बोझ को कम किया जा सकता है और सरकार को घाटे को कम करने में मदद मिल सकती है.
  2. खुली बातचीत : टैरिफ का इस्तेमाल देश व्यापार या अन्य मुद्दों पर बातचीत शुरू करने के लिए कर सकते हैं. हर पक्ष टैरिफ का इस्तेमाल आर्थिक नीतियां बनाने और व्यापार भागीदारों के साथ बातचीत करने में मदद के लिए कर सकता है.
  3. राष्ट्र के लक्ष्यों का समर्थन करना : टैरिफ के सबसे लोकप्रिय उपयोगों में से एक यह है कि इसका उपयोग यह सुनिश्चित करने के लिए किया जाता है कि देश के भीतर घरेलू उत्पादों को प्राथमिकता मिले, ताकि व्यवसायों और अर्थव्यवस्था को समर्थन मिल सके.
  4. बाजार को पूर्वानुमान योग्य बनाना : टैरिफ बाजार को स्थिर करने और कीमतों को पूर्वानुमान योग्य बनाने में मदद कर सकता है.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
what is the meaning of tariff in hindi know its types benefits and importance
Short Title
क्या होता है टैरिफ? जानें कितने प्रकार को होता है और क्यों है जरूरी
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Meaning of Tariff in Hindi
Date updated
Date published
Home Title

Meaning of Tariff in Hindi: क्या होता है टैरिफ? जानें कितने प्रकार को होता है और क्यों है जरूरी
 

Word Count
506
Author Type
Author