शराब के नशे में अक्सर व्यक्ति कुछ ऐसी हरकतें कर देता है, जिसका उसे अंदाजा भी नहीं होता है. नशे में व्यक्ति ऐसा महसूस करता है जैसे वो हवा में उड़ रहा हो. लेकिन अगर आप सच में जानना चाहते हैं कि शराब पीने के बाद व्यक्ति कैसी हरकतें करता है तो आप इस वीडियो को देख सकते हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि चाचा नशे में कैसी बातें कर रहे हैं.
मिस्त्री ने किया कारनामा
अक्सर आपने देखा होगा की कई मजदूर या तो शराब पीकर या तम्बाकू खाकर अपना काम करते हैं. कुछ ऐसे ही वायरल वीडियो में दिख रहे बुजुर्ग मिस्त्री ने किया. अपने काम के समय पर ही देसी दारू का पैग लगा लिया. जिसके बाद जो प्रतिमा उन्होंने तैयार किया उसे देख लोग हैरान रह गए. दरअसल, उस मिस्त्री को एक चापाकल के नीचे फर्श बनाने को कहा गया था. जिससे की चापाकल का पानी वहीं पर इकट्ठा ना हो और कीचड़ भी ना हो. मिस्त्री ने फर्श तो एकदम ठीक बनाया लेकिन उसने चापाकल के नीचे नहीं बल्कि चापाकल के बगल में फर्श बना डाला.
ये भी पढ़ें-Viral: 'पापा की परी' ने चलाई ऐसी स्कूटी, Video देख आप भी रह जाएंगे हैरान
जब उस मिस्त्री से एक लड़के ने पूछा कि उसने यहां फर्श क्यों बनाया तो मिस्त्री ने जवाब देते हुए कहा कि चापाकल के नीचे पानी जमा हुआ था इसलिए उन्होंने फर्श चापाकल के बगल में बना दी. आगे उन्होंने कहा कि अगर मैं उधर फर्श बनाता तो पानी से वो टूट जाता. काम सही से होना चाहिए इसलिए उन्होंने बगल में फर्श बना दिया.
यूजर्स ने उठाया मजाक
इस वीडियो को देखने के बाद लोगों की हंसी रोके नहीं रुक रही है. इस मजेदार वीडियो को देखने के बाद लोग अपनी हंसी नहीं कंट्रोल कर पा रहे हैं. किसी ने मिस्त्री के इस हालत का जिम्मेदार देसी शराब को बताया तो किसी ने उनके बनाए हुए फर्श की खूब तारीफ की और कहा कि प्लास्टर जहां भी किया लेकिन बहुत परफेक्ट किया. इस मजेदार वीडियो को इंस्टाग्राम पर @naughtyworld नाम के पेज से शेयर किया गया है.
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Viral: देसी लगाने के बाद कैसी हरकतें करता है इंसान, चाचा का Video देख हंसी नहीं रोक पाएंगे आप