Trending Video from Maha Kumbh: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में बड़ी संख्या में लोग जा रहे हैं. अब यहां बसंत पंचमी का स्नान होना है. इस बार महाकुंभ सिर्फ आस्था के लिए ही नहीं बल्कि वायरल वीडियोज के लिए भी जाना जा रहा है. IIT वाले बाबा, कांटे वाले बाबा, सुंदर साध्वी जैसे तमाम लोगों के बाद अब एक पति का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो पर लोग बहुत ही क्यूट कमेंट्स कर रहे हैं.
क्या है वायरल वीडियो में?
इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पति हाथ में छोटा सा दर्पण लिये खड़ा है और उस छोटे से शीशे को देखकर उसकी पत्नी तैयार हो रही है. पत्नी लाली, लिप्स्टिक से खुद को संवार रही है. पति भी पूरी शिद्दत से शीशा और पत्नी का छोटा सा पर्स हाथ में लेकर खड़ा है. चारों तरफ लोगों का तांता है. इस भीड़ के बीच एक पति अपनी पत्नी की मदद बिना किसी शर्म के कर रहा है. इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को सौंदर्य शुक्ला नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है.
यह भी पढ़ें - गुजरात में आदिवासी महिला को पीटा फिर निर्वस्त्र कर इलाके में घुमाया, वीडियो वायरल होने के बाद 12 गिरफ्तार
यूजर्स बोले-'यही तो चाहिए एक औरत को'
इस वायरल वीडियो पर लोगों का खूब प्यार मिल रहा है. कुछ लोगों ने पति को 'हस्बैंड ऑफ द ईयर' का खिताब दे डाला है. तो एक अन्य यूजर ने लिखा, 'जो पूछते हैं न...चाहिए क्या औरत को...यही चाहिए.' एक अन्य ने मजाकिया अंदाज में लिखा, 'ये आदमी पुरुष समाज पर एक और सामाजिक दायित्व बढ़ाने वाला है. तैयार रहें भाई लोग.' एक अन्य ने लिखा, 'मर्द सिर्फ अपनी पसंदीदा औरत को ही ये स्पेशल ट्रीटमेंट देता है'
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

महाकुंभ में इस पति ने ऐसा क्या किया कि वायरल वीडियो पर लोग बोले-एक औरत को यही तो चाहिए!