डीएनए हिंदी: तमिलनाडु के कई इलाकों में बीते शुक्रवार से भारी बारिश हो रही है. बारिश की वजह से कई जगहों पर जलभराव जैसी समस्याएं भी देखने को मिल रही है. जिस समस्या से लोग जूझते हुए नजर आ रहे हैं. सड़कों पर पानी भर जाने की वजह से लोगों को न सिर्फ आवाजाही में परेशानियां हो रही है. बल्कि उन्हें जाम जैसी समस्याओं का भी सामना करना पड़ रहा है. बारिश से लोग इतना परेशान हैं कि चेन्नई में तो बारिश के कारण कई शादियों में भी देरी हो गई. सोशल मीडिया से दूल्हा दुल्हन का एक वीडियो सामने आया है जिसमें दोनों छाता लेकर सड़क पर भरे पानी में से जाते हुए दिख रहे हैं.

वीडियो चेन्नई के पुलियांथोप के अंजिनियर मंदिर के जलभराव का है. जहां से दूल्हा दुल्हन एक ही छाते में भीगने से बचते हुए जा रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि भारी बारिश के चलते बाहर ही नहीं मंदिर के अंदर भी पानी जमा हो गया. दूल्हा दुल्हन इसी पानी में से निकलकर जाते हुए दिख रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मंदिर में हुए इस जलभराव की वजह से पांच शादियों में देरी हो गई.

ये भी पढ़ें - 1 बोतल 'दारू' की कीमत 65 करोड़, फिर भी खरीदने की लगी है लाइन!

ये भी पढ़ें - पेड़ों के बीच छिपी सोती हुई लोमड़ी को ढूंढेंगे तो हैं आप जीनियस, नहीं तो फेल

दूल्हा दुल्हन के सड़क पर भरे पानी में से गुजरते हुए इस वीडियो को न्यूज एजेंसी एएनआई ने ट्विटर पर शेयर किया है. एएनआई ने जानकारी देते हुए ट्विट के कैप्शन में लिखा ' तमिलनाडु के पुलियांथोप के अंजिनियर मंदिर में होने वाली 5 शादियों में बारिश की वजह से देर हो गई. शादी के लिए लाइन में लगे दूल्हा दुल्हन मंदिर में जाते ही अंदर भरे पानी से भीग गए. शादियां महीनों पहले से तय की हुई थी.' एएनआई के अनुसार एक दूल्हे ने सरकार से मंदिर परिसर और आस-पास के इलाके को साफ कराने की अपील की है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
wedding delay due rain bride groom drenched reached temple tamilnadu news
Short Title
भारी बारिश से शादी में हुई देरी, भीगते हुए मंदिर पहुंचे दूल्हा-दुल्हन
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
anjineyar temple news tamilnadu
Date updated
Date published
Home Title

Viral Video: भारी बारिश से शादी में हुई देरी, भीगते हुए मंदिर पहुंचे दूल्हा-दुल्हन