डीएनए हिंदी: सोशल मीडिया पर आए दिन तमाम तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं. इनमें से कुछ काफी हैरान कर देने वाले तो कुछ इतने फनी होने होते हैं जिन्हें याद कर लोग हफ्तों-हफ्तों तक हंसते हैं. अब एक ऐसा ही वीडियो लोगों को खूब हंसा रहा है. आपको बता दें कि यह वाडियो राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) से जुड़ा हुआ है. वीडिया में सीएम ऐसा कुछ करते नजर आए जिसे देख लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाए. 

क्या है पूरा मामला?
वीडियो कब का है, इसके बारे में तो कुछ भी कहना मुश्किल है. हालांकि, इसे देखने के बाद लोग जमकर ठहाके जरूर लगा रहे हैं. वीडियो में सीएम गहलोत फेस मास्क पहने-पहने ही चरणामृत पीते नजर आ रहे हैं.

यहां देखें वीडियो-

 

यह भी पढ़ें- Private Part का साइज चेक करने के चक्कर में मुसीबत में फंसा लड़का, एक्सरे में हुआ खुलासा

आप देख सकते हैं सफेद रंग का धोती कुर्ता पहनें सीएम गहलोत ने मुंह पर मास्क लगाया हुआ है. इसके बाद भी वे बिना उसे हटाए चरणामृत पीते नजर आ रहे हैं. इसे लेकर अब सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें निशाने पर लेना शुरू कर दिया है. वीडियो देखने के बाद यूजर्स सीएम को जमकर ट्रोल रहे हैं. @1890Arora नाम के यूजर ने ट्वीट करते हुए कहा, 'क्या साहब, आप को इतना भी नहीं पता? वह मास्क चाय छानने वाली छन्नी है/ कांग्रेस वाले ऐसे ही चरणामृत को एक्स्ट्रा प्योर (शुद्ध) कर के पीते है!' तो एक अन्य यूजर लिखते हैं, 'क्या इस मास्क में इनविजिबल छेद होता है??? ऐसा अद्भुत मास्क कहाँ मिलता है???'

 

 

 

 

 

इधर, मामले के तूल पकड़ने के बाद सीएम ने इसे लेकर सफाई देते हुए कहा, पता नहीं कहां-कहां से वीडियो लेकर आ जाते हैं ये लोग. जो काम नहीं करता वो षड्यंत्र करता है. मुझे नहीं पता कि वो वीडियो कहां का है. मुझे ध्यान नहीं है. कोई मास्क लगाकर पानी पी सकता है क्या?'

 

 

यह भी पढ़ें: Video: गा गाकर नमकीन बेच रहे हैं भोपाली अंकल, ये नहीं देखा तो क्या देखा... 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Watch Rajasthan CM Ashok Gehlot drinking Charanamrit wearing a mask
Short Title
मास्क पहने-पहने चरणामृत पी गए CM Gehlot, लोग बोले- फिल्टर हो गए सारे कीटाणु
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Photo credit- social Media
Date updated
Date published
Home Title

मास्क पहने-पहने चरणामृत पी गए CM Gehlot, लोग बोले- फिल्टर हो गए सारे कीटाणु