डीएनए हिंदी: सोशल मीडिया पर आए दिन तमाम तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं. इनमें से कुछ काफी हैरान कर देने वाले तो कुछ इतने फनी होने होते हैं जिन्हें याद कर लोग हफ्तों-हफ्तों तक हंसते हैं. अब एक ऐसा ही वीडियो लोगों को खूब हंसा रहा है. आपको बता दें कि यह वाडियो राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) से जुड़ा हुआ है. वीडिया में सीएम ऐसा कुछ करते नजर आए जिसे देख लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाए.
क्या है पूरा मामला?
वीडियो कब का है, इसके बारे में तो कुछ भी कहना मुश्किल है. हालांकि, इसे देखने के बाद लोग जमकर ठहाके जरूर लगा रहे हैं. वीडियो में सीएम गहलोत फेस मास्क पहने-पहने ही चरणामृत पीते नजर आ रहे हैं.
यहां देखें वीडियो-
Rajasthan CM @ashokgehlot51 created a new record - taking Charanamrit with Mask on!! pic.twitter.com/9rFMbBteP5
— Sushil Sancheti 🇮🇳 (@SushilSancheti9) September 6, 2022
यह भी पढ़ें- Private Part का साइज चेक करने के चक्कर में मुसीबत में फंसा लड़का, एक्सरे में हुआ खुलासा
आप देख सकते हैं सफेद रंग का धोती कुर्ता पहनें सीएम गहलोत ने मुंह पर मास्क लगाया हुआ है. इसके बाद भी वे बिना उसे हटाए चरणामृत पीते नजर आ रहे हैं. इसे लेकर अब सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें निशाने पर लेना शुरू कर दिया है. वीडियो देखने के बाद यूजर्स सीएम को जमकर ट्रोल रहे हैं. @1890Arora नाम के यूजर ने ट्वीट करते हुए कहा, 'क्या साहब, आप को इतना भी नहीं पता? वह मास्क चाय छानने वाली छन्नी है/ कांग्रेस वाले ऐसे ही चरणामृत को एक्स्ट्रा प्योर (शुद्ध) कर के पीते है!' तो एक अन्य यूजर लिखते हैं, 'क्या इस मास्क में इनविजिबल छेद होता है??? ऐसा अद्भुत मास्क कहाँ मिलता है???'
दुनिया का आठवां चमत्कार
— aditya narang (@AdityaNarangBjp) September 6, 2022
इसे कहते है कच्छा उतारे बिना ही टट्टी करना
— gem singh (@gemsingh3) September 6, 2022
Ye kon hindu h pic.twitter.com/SdaWwqAOCg
— Chandresh Gupta (@chanduagrlion) September 6, 2022
कट्टर मास्क वादी
— Anjani kumar 🇮🇳 (@kaustavanjani) September 6, 2022
इधर, मामले के तूल पकड़ने के बाद सीएम ने इसे लेकर सफाई देते हुए कहा, पता नहीं कहां-कहां से वीडियो लेकर आ जाते हैं ये लोग. जो काम नहीं करता वो षड्यंत्र करता है. मुझे नहीं पता कि वो वीडियो कहां का है. मुझे ध्यान नहीं है. कोई मास्क लगाकर पानी पी सकता है क्या?'
पता नहीं कहां-कहां से वीडियो लेकर आ जाते हैं, ये लोग। जो काम नहीं करता वो षड्यंत्र करता है। मुझे नहीं पता कि वो वीडियो कहां का है। मुझे ध्यान नहीं है। कोई मास्क लगाकर पानी पी सकता है क्या?: मास्क पहनकर पानी पीने के वीडियो पर राजस्थान CM अशोक गहलोत pic.twitter.com/iNg4n41eor
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 6, 2022
यह भी पढ़ें: Video: गा गाकर नमकीन बेच रहे हैं भोपाली अंकल, ये नहीं देखा तो क्या देखा...
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
मास्क पहने-पहने चरणामृत पी गए CM Gehlot, लोग बोले- फिल्टर हो गए सारे कीटाणु