डीएनए हिंदी: शादियों या किसी तरह के जश्न मनाने के दौरान हर्ष फायरिंग की प्रथा अभी भी उत्तर भारतीय राज्यों जैसे - यूपी और बिहार में काफी आम है. हालांकि, इस तरह की गोलीबारी अवैध है और यह अक्सर आकस्मिक मौतों का कारण बनती है. मगर यूपी-बिहार में इसे अभी भी नजरअंदाज कर दिया जाता है. सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है जिसमें एक डांसर को बिहार के सीवान में एक पार्टी में डांस करते हुए दिखाया गया है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है. लोग इस वीडियो पर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
एक पत्रकार की तरफ से ट्विटर पर साझा किए गए वीडियो में मैजेंटा लहंगा पहने एक महिला को मंच पर डांस करती हुई और बंदूक लहराती हुई नजर आ रही है. यह स्पष्ट नहीं है कि डांसर को पार्टी में किसी ने पिस्तौल दी थी या यह उसकी अपनी बंदूक थी.
ये भी पढ़ें - बीयर केन क्लास में रख कर बच्चों को पढ़ा रहा था टीचर, नशे में था धुत्त
बिहार में एक पार्टी के दौरान हाथ में बंदूक लिए डांस करती महिला का वायरल वीडियो देखें:
डांसर के हाथों में पिस्टल थमा कर युवक मस्ती में ऐसे डांस कर रहा हैं, जैसे इसको पुलिस प्रशासन का खौफ ही नहीं... VIDEO सीवान का है... @BJP4Bihar pic.twitter.com/0ucjXesl8T
— Nitesh Srivastava (@nitesh_sriv) September 30, 2022
ये भी पढ़ें - दूल्हे के बगल में बैठी थी साली, दुल्हन के सामने ही कर लिया किस
मंच पर कुछ युवक उसके साथ डांस करने के लिए उसके पास आते हैं लेकिन वह उन्हें पिस्तौल दिखाती है और उन्हें एक तरफ जाने के लिए कहती है. फिर वह मंच पर एक आदमी के साथ थिरकते हुए सभी मेहमानों के लिए डांस करना जारी रखती है. अपनी पूरी परफॉर्मेंस के दौरान उसके हाथ में पिस्तौल है और वह उसे इधर-उधर लहराते हुई नजर आ रही है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
तमंचे पर डिस्को हो रहा था सरेआम, नहीं था पुलिस का कोई खौफ