सोशल मीडिया में तरह-तरह की मजेदार चीजें वायरल होती हैं. इनमें से कुछ चीजें ऐसी होती जो सभी का ध्यान अपनी ओर खीचने लगती है. लोग सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए कुछ भी पोस्ट शेयर करते है. ऐसा ही एक अजीबोगरीब वीडियो हाल में ही सामने आया है. इस वीडियो को देखकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं.
अजीबोगरीब नोट
दरअसल इस वीडियो में एक दुकान पर चिपकी हुई 'नो रिटर्न पॉलिसी' की अजीबोगरीब नोट दिखाई दे रही है, जिसे दुकानदार ने लगा रखा है. इस नोट में दुकानदार ने ऐसा कुछ लिखा है जिसे पढ़कर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. इंस्टाग्राम पर एक दुकान का रील @smartingirlswearudaipur नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. इस पर कैप्शन लिखा है - फितरत ही हमारी ऐसी है.
नो रिटर्न के बोर्ड
इतना ही नहीं कैप्शन में उदयपुर के एक क्लोथ सेंटर का पता लिखा हुआ है और लिखा है कि हम किफायती दामों पर प्रीमियम क्वालिटी के कपड़े बेचते हैं. हमने दुकानों पर 'नो रिटर्न' के कई बोर्ड देखे हैं, लेकिन इस दुकान पर लगे नोट में जो लिखा है वह काफी अजीब है.ये स्लोगन है - मम्मी को पसंद नहीं आया, पापा पहनने नहीं दे रहे, पति डांट रहे हैं, किसी भी कारणवश चेंज नहीं होगा.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments
ऐसे कौन करता है भाई? 'नो रिटर्न पॉलिसी' के लिए दुकान में लगाया ऐसा नोटिस, सभी ने किया शेयर