Viral Video: सोशल मीडिया पर जानवरों के वीडियो अक्सर वायरल (Viral Video) होते रहते हैं, लेकिन इन दिनों एक खास वीडियो ने सभी का ध्यान खींच लिया है. वीडियो में एक बड़ा काला हाथी भरतनाट्यम की धुन पर डांस करता नजर आ रहा है. इस अद्भुत दृश्य ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया है. जिसके बाद हर कोई इस हाथी की तारीफ करता नहीं थक रहा. 

भरतनाट्यम करती लड़कियों का साथ देता हाथी
इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो में दो लड़कियां शास्त्रीय संगीत की मधुर धुन पर भरतनाट्यम करती दिख रही हैं. लेकिन जैसे ही उनकी नृत्य प्रस्तुति शुरू होती है, बैकग्राउंड में खड़ा एक प्यारा हाथी भी ताल में झूमने लगता है. धीरे-धीरे, हाथी अपनी अनोखी हरकतों से डांस का हिस्सा बन जाता है. कैप्शन में लिखा गया है, 'जब दो लड़कियां भरतनाट्यम कर रही थीं, तो अचानक जंगल का राजा उनके साथ ताल मिलाने लगा.'

सोशल मीडिया पर लोगों का प्यार
यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. अब तक इसे 35 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं और यूजर्स इसे खूब पसंद कर रहे हैं. लोग कमेंट्स में हाथी की मासूमियत और डांस के प्रति उसके उत्साह की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'हाथी वाकई में कितने प्यारे और समझदार होते हैं.' वहीं, दूसरे ने कहा, इस डांसिंग किंग ने तो दिल जीत लिया. एक अन्य ने चुटकी लेते हुए लिखा, यह हाथी भी वाइब्स को पूरी तरह एंजॉय कर रहा है.


यह भी पढ़ें: Donald Trump के प्राइवेट जेट में पोतियों ने की मौज-मस्ती, VIDEO में दिखी महल जैसी शानो-शौकत


यहां देखें वीडियो


 जंगल के राजा की अनोखी अदा
जंगली जानवरों के अनोखे और मनमोहक पलों को देखना हमेशा ही खास होता है. यह वीडियो यह साबित करता है कि जानवरों में भी संगीत और भावनाओं को महसूस करने की क्षमता होती है. भरतनाट्यम जैसे शास्त्रीय नृत्य पर हाथी की सहज भागीदारी ने इस पल को और भी यादगार बना दिया है. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

 

Url Title
viral video shows forest king performing bharatanatyam dance with girls capturing everyone attention on social media reels
Short Title
Viral: हाथी ने लूट ली महफिल, गजराज ने भरतनाट्यम पर किया मनमोहक डांस, देखें Video
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Viral Video
Date updated
Date published
Home Title

Viral: हाथी ने लूट ली महफिल, गजराज ने भरतनाट्यम पर किया मनमोहक डांस, देखें Video

Word Count
370
Author Type
Author