वैसे तो भारत खान-पान के मामले में बहुत अमीर है. हर राज्य और हर शहर का अपना एक अलग स्वाद और जायका होता है. उत्तर भारत में समोसे का नाम सुनते ही लोगों के मुंह में पानी आ जाता है. गरमा-गरम समोसा चाय के साथ हो तो क्या कहने! लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर एक अनोखी बहस छिड़ गई है, जिसमें दिल्ली के समोसे के स्वाद को लेकर सवाल खड़े किए जा रहे हैं. वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, अक्षत नाम के एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने इंस्टाग्राम पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया है, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में अक्षत दिल्ली प्रशासन से गुजारिश करते हुए नजर आ रहे हैं कि दिल्ली वालों को समोसा बनाना सिखा दिया जाए. उन्होंने कहा, 'यूपी, एमपी और राजस्थान के समोसे लाजवाब होते हैं, लेकिन दिल्ली का समोसा कभी भी उस स्वाद तक नहीं पहुंच पाता. उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, 'दिल्ली के लोग आलू चाट बना सकते हैं, आलू में मसाले डाल सकते हैं, लेकिन समोसे की कवरिंग बनाते वक्त आखिर दिक्कत कहां आ रही है?
सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस
वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई. लोग इस मुद्दे पर खुलकर अपनी राय दे रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, 'समोसे की रेस में तो बिहार सबसे आगे है. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, दिल्ली के छोले बटुरे तो वर्ल्ड फेमस हैं लेकिन समोसे वाकई में फीके हैं. वहीं किसी ने लखनऊ के समोसों की तारीफ की तो किसी ने राजस्थान के समोसों को नंबर वन बताया.
दिल्ली के स्वाद पर सवाल
दिल्ली का स्ट्रीट फूड भले ही पूरी दुनिया में मशहूर हो, लेकिन समोसे को लेकर अक्सर लोग शिकायत करते हैं कि उसमें वो चटपटा स्वाद नहीं आता जो यूपी, बिहार या एमपी के समोसों में होता है. शायद यही वजह है कि सोशल मीडिया पर लोगों ने इस मजाकिया मुद्दे को दिल से लगा लिया है.
यह भी पढ़ें: लाखों का पैकेज छोड़ बने संन्यासी, जानें कितनी थी IIT बाबा की सैलरी
नतीजा क्या होगा?
हालांकि ये मामला हल्के-फुल्के अंदाज में उठाया गया है, लेकिन इस बहस ने दिल्ली के स्ट्रीट फूड प्रेमियों को सोचने पर मजबूर कर दिया है. अब देखना होगा कि दिल्ली प्रशासन इस 'समोसा प्रशिक्षण अभियान' की मांग पर ध्यान देता है या नहीं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

'दिल्ली वालों को समोसा बनाना सिखा दो', सोशल मीडिया पर उठी अजीबोगरीब मांग, देखें Viral Video