Viral Video: कभी-कभी हकीकत इतनी डरावनी हो सकती है कि उस पर यकीन करना भी मुश्किल हो जाता है. ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला जैसे ही दरवाजा खोलती है, उसके सामने एक बाघ खड़ा नजर आता है. यह नजारा इतना चौंकाने वाला था कि महिला की चीख निकल गई और उसने तुरंत दरवाजा बंद करने की कोशिश की. वीडियो को देखकर कोई भी कांप उठेगा.
कैसे हुआ यह खौफनाक सामना?
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला नॉर्मल अंदाज में अपने घर का दरवाजा खोलती है, लेकिन सामने खड़े बाघ को देखकर वह स्तब्ध रह जाती है. कुछ सेकंड तक दोनों एक-दूसरे को घूरते रहते हैं. गनीमत रही कि महिला ने तुरंत दरवाजा बंद कर लिया, वरना यह घटना किसी भयानक हादसे में बदल सकती थी.
वीडियो हुआ वायरल
Imagine you open your door and you see this... What would you do?😳 pic.twitter.com/Ymw14Ux4SR
— Nature is Amazing ☘️ (@AMAZlNGNATURE) January 30, 2025
यह वीडियो Nature is Amazing (@AMAZlNGNATURE) ने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया गया है और इसे अब तक 29 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. वीडियो पर हजारों लोग अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है.
यह भी पढ़ें: महाकुंभ में इस पति ने ऐसा क्या किया कि वायरल वीडियो पर लोग बोले-एक औरत को यही तो चाहिए!
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

दरवाजा खोलते ही सामने आ गया बाघ, डर के मारे सहम गई महिला, Video देख उड़े लोगों के होश!