Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स स्कूटी पर खतरनाक स्टंट करता नजर आ रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि वह शख्स स्कूटी पर पीछे की ओर मुंह करके सवारी कर रहा है और ट्रैफिक के बीच स्टंट कर रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है, जिसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं और हजारों प्रतिक्रियाएं आ चुकी हैं.
दरअसल, इस वीडियो वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक यूजर @divyakumaari द्वारा शेयर किया गया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति न केवल अपनी जान को जोखिम में डाल रहा है, बल्कि सड़क पर चल रहे अन्य वाहन चालकों के लिए भी खतरा पैदा कर रहा है. एक ओर जहां यह स्टंट न केवल यातायात नियमों का उल्लंघन है, वहीं यह दुर्घटना का कारण भी बन सकता था. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर काफी गुस्सा और नाराजगी देखी जा रही है.
गलत जगह पर कला का प्रदर्शन
एक यूज़र ने टिप्पणी की, 'ऐसे लोग ना सिर्फ अपनी जान खतरे में डालते हैं, बल्कि दूसरों की जान भी जोखिम में डालते हैं.' वहीं दूसरे ने कहा, 'यह शख्स हुनरमंद है, लेकिन गलत जगह पर अपनी कला का प्रदर्शन कर रहा है. 'वहीं कई यूज़र्स ने सलाह दी कि ऐसे स्टंट व्यस्त सड़कों के वजाय सिर्फ सुनसान या खाली रास्तों पर किए जाने चाहिए. कुछ लोगों ने तो पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग भी की है.
कैसे कैसे बेवकूफ़ लोग है खुद तो मरते ही है साथ मे दूसरे लोगों कों भी परेशानी मे डालते है। 😳😳 pic.twitter.com/qGii3oHiaC
— दिव्या कुमारी (@divyakumaari) December 20, 2024
ऐसे खतरनाक कंटेंट को तुरंत हटाना चाहिए
जैसे-जैसे यह वीडियो वायरल हो रहा है, सोशल मीडिया पर इसे लेकर लोगों में नाराजगी बढ़ रही है. यूज़र्स ने जहां एक ओर ऐसे खतरनाक स्टंट के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है, वहीं इस पर चर्चा भी हो रही है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को ऐसे खतरनाक कंटेंट को तुरंत हटाना चाहिए.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
विशुद्ध मूर्ख है यह व्यक्ति! स्कूटी पर उल्टा बैठ कर रहा था स्टंट, वीडियो देख लोगों ने सुना दी खरी-खोटी