शादी का मंडप में हर कोई खुशी और उल्लास के पल जीने आता है. वहीं मंडप पर हुई अचानक एक घटना के चर्चा का विषय बन गया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में पंडितजी का आक्रामक रूप देखकर लोग दंग रह गए. शादी के दौरान शरारती लड़कों की हरकतों पर पंडितजी का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. 

क्या था पूरा मामला?
घटना तब हुई जब दूल्हा और दुल्हन अग्नि को साक्षी मानकर फेरे ले रहे थे. इसी बीच कुछ लड़कों ने फूलों से शरारत शुरू कर दी और जोर-जोर से फूलों से  मारने लगे. पंडितजी ने इसे शादी की परंपरा का अपमान समझा और गुस्से में आकर अपने हाथ में मौजूद फूलों को उन लड़कों पर फेंक दिया. यह नजारा देखकर वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह गए.

सोशल मीडिया पर बंटे लोग
यह वीडियो ghar ke kalesh नाम के अकाउंट से एक्स पर पोस्ट किया गया और मिनटों में वायरल हो गया. जहां कुछ लोग पंडितजी के गुस्से को जायज ठहरा रहे हैं, वहीं कुछ ने इसे असंयमित व्यवहार बताया.


ये भी पढ़ें: Viral: बिना स्कूल गए 6 भाषाओं में पारंगत है पाकिस्तान की यह लड़की, इंटरनेट पर शुमायला की Video देखकर लोग रह गए हैरान


पंडितजी का गुस्सा बिल्कुल सही?

एक यूजर ने लिखा, पंडितजी का गुस्सा बिल्कुल सही है. शादी में इस तरह की हरकतें नहीं होनी चाहिए. वहीं, दूसरे यूजर ने मजाक उड़ाते हुए कहा, पंडितजी तो विराट कोहली वाले मोड में आ गए. वीडियो को लेकर बहस तो जारी है, लेकिन इसने इंटरनेट पर हलचल मचा दी है. शादी की परंपराओं और व्यवहार को लेकर लोग अपनी-अपनी राय दे रहे हैं.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
viral video shows a priest erupting in anger and throwing a flower tray at the relatives during the bride and groom's wedding rituals
Short Title
दूल्हा-दुल्हन ले रहे थे फेरे, तभी पंडित जी को आया भयंकर गुस्सा, फूलों की थाली
Article Type
Language
Hindi
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Wedding Viral Video
Date updated
Date published
Home Title

 दूल्हा-दुल्हन ले रहे थे फेरे, तभी पंडित जी को आया भयंकर गुस्सा, फूलों की थाली उठाई और फिर...

Word Count
325
Author Type
Author