Viral Video: दिल्ली मेट्रो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स मेट्रो के कोच में बैठकर शराब जैसा रंगीन पेय पीता है और उबले अंडे को खाते हुए दिखता है. ये वीडियो तेजी से फैलने लगा और देखते ही देखते हर किसी की जुबान पर यही सवाल था. क्या सच में मेट्रो में शराब पीना और अंडे खाना सामान्य हो गया? वायरल वीडियो ने इंटरनेट पर बवाल मचाया और लोग इस नजारे  को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देने लगे. लेकिन क्या वीडियो में दिख रही हरकतों का सच वही था जैसा हमें लग रहा था?

क्या था उस वायरल वीडियो में?

वीडियो में दिखता है कि एक शख्स मेट्रो की सीट पर आराम से बैठा है, हाथ में शराब जैसा रंगीन पेय  पकड़े हुए. वह गिलास से एक घूंट लेकर फिर उबला हुआ अंडा निकालता है, उसे छीलता है और चुपचाप खा जाता है. छिलके को बैग में डालते हुए वह बड़ी शांति से अपना भोजन समाप्त करता है. यह नजारा कुछ ऐसा था कि लोग सोचने पर मजबूर हो गए . क्या यह शख्स मेट्रो में सार्वजनिक रूप से शराब पी रहा है और अंडा खा रहा है?

सच्चाई का हुआ खुलासा 

इंटरनेट पर हो रहे इस बवाल के बाद, वीडियो में दिख रहे शख्स ने खुद आगे आकर इस वीडियो की सच्चाई का खुलासा किया. दरअसल, वह शराब नहीं, बल्कि Appy Fizz, एक नॉन-एल्कोहॉलिक एप्पल जूस पी रहा था. वीडियो वायरल होने के बाद  शख्स ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट पर इसे लेकर सफाई दी और बताया कि वह सिर्फ एक ताजगी से भरपूर स्पार्कलिंग जूस पी रहा था. 

वायरल वीडियो की असल कहानी

इस वायरल वीडियो को @foodrepublicindia नामक इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया गया था, जिसमें शख्स ने मजाकिया अंदाज में मेट्रो की यात्रा का व्लॉग बनाया था. पोस्ट के कैप्शन में उसने लिखा था, ऑफिस मेट्रो व्लॉग.एप्पी फिज है गाइज.  इस वीडियो में वह बिना किसी हिचकिचाहट के Appy Fizz पी रहा था और उबले अंडे का आनंद ले रहा था. हालांकि, इंटरनेट पर इस वीडियो को शराब पीने की हरकत मान लिया गया था, जिसके बाद पूरी कहानी ने तूल पकड़ लिया. 


यह भी पढ़ें: 'अभी न जाओ छोड़कर कि दिल अभी भरा नहीं', कपल ने रोमांटिक गाने पर किया अदाओं से भरा दिल छूने वाला डांस, Video Viral


क्यों हुआ इतना बवाल?

सोशल मीडिया की दुनिया में अब वायरल होते हुए किसी वीडियो को सही से समझना बहुत जरूरी हो गया है, क्योंकि एक छोटी सी गलतफहमी बड़ी बहस का कारण बन सकती है. इस मामले में भी ठीक यही हुआ. कुछ ही समय में वीडियो वायरल हुआ और लोगों ने मेट्रो में शराब पीने और सार्वजनिक स्थल पर इस तरह के व्यवहार की आलोचना शुरू कर दी. लेकिन जब असलियत सामने आई, तो पता चला कि वह शख्स तो बस एक ताजे, नॉन-अल्कोहॉलिक जूस का मजा ले रहा था. 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
viral video shows a delhi metro passenger drinking alcohol in the coach blogger reveal the truth
Short Title
लड़ाई झगड़े के बाद दिल्ली मेट्रो में दारू और अंडे की एंट्री जानें क्या है Viral
Article Type
Language
Hindi
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Viral Video
Date updated
Date published
Home Title

लड़ाई झगड़े के बाद दिल्ली मेट्रो में दारू और अंडे की एंट्री जानें क्या है Viral Video की सच्चाई, जिस पर मचा बवाल
 

Word Count
507
Author Type
Author