Viral Video: बीती रात भारत समेत दुनिया भर में बड़ी धूमधाम से क्रिसमस का त्योहार मनाया गया. हर गली, चौराहे पर सजावट और लोगों के चेहरे पर मुसकान नजर आ रही थी. इस त्योहार को लेकर बच्चों में भी अलग ही उत्साह रहता है. दुनियाभर में क्रिसमस सेलीब्रेशन के वीडियो भी वायरल हो रहे हैं. एक ऐसा ही वीडियो जापान से भी सामने आया है. जापान में इस्कॉन के अनुयायी बड़े शानदार तरीके से क्रिसमस कैरोल मनाते हैं.
खुशी से झूमे लोग
क्रिसमस के मौके पर इस्कॉन अनुयायियों का एक समूह सांता के रूप में तैयार होकर जापान की सड़कों पर गाते हुए नजर आया है. इस ग्रुप ने हरे रामा, हरे कृष्णा को जिंगल बेल की धुन से मिलाते हुए जापान की सड़को पर महौल बना दिया. वीडियो में, इस्कॉन अनुयायियों को गिटार बजाते हुए और मृदंगम (ढोल) बजाते हुए देखा जा सकता है. ये लोग खुशी से झूमते हुए नजर आ रहे हैं.
अजनबी ने किया जमकर डांस
इनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस ग्रुप में एक ने सांता की पोशाक पहन रखी है. वह हाथ हिलाते हुए ताली बजा रहा है. इस दौरान कुछ राहगीरों को रोककर उन्हें गाते हुए भी देखा जा सकता है. समूह का एक सदस्य एक राहगीर का हाथ पकड़ता है और अजनबी भी उनके साथ रामधुन पर डांस करना शुरू कर देता है. क्रिसमस सेलिब्रेशन का ये वीडियो बड़ी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
- Log in to post comments
Viral: सांता की ड्रेस पहन रामधुन पर झूमे जापानी, 'हरे रामा हरे कृष्ण' गाते हुए Video हुआ वायरल