Viral Video: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की ओर से ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया था. दर्सल पीसीबी की ओर से तीन ओपनिंग सेरेमनी आयोजित किया गया. पहला समारोह लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में 7 फरवरी के दिन संपन्न किया गया था. दूसरे आयोजन को कराची के नेशनल स्टेडियम में संपन्न हुआ है. तीसरा आयोजन 16 फरवरी को कराया जाएगा. ये आयोजन हजूरी बाग के मैदान में कराया जाएगा. अभी हाल ही में कराची में हुए आयोजन के दौरान पाकिस्तनी फैंस के द्वारा अजीबो-गरीब हरकतें करने का मामला सामने आया है. इसका एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. असल में इस आयोजन के दौरान बड़ी संख्या में भीड़ वहां पर इकट्ठा हो गई थी. टिकट वालों ने तो जो हुड़दंग मचाई वो मचाई ही, बड़ी संख्या में बिना टिकट वालों की भीड़ भी स्टेडियम के भीतर दाखिल हो गई. चारों ओर अफरा-तफरी का माहौल छा गया था. लोग स्टेडियम की दिवारों को छलांग लगाकर फांदने लगे. इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. साथ ही फैंस के व्यवहार को लेकर कई सवाल उठाए जा रहे हैं.

आयोजकों और स्थानीय प्रशासन पर उठाए जा रहे सवाल
ICC चैंपियंस ट्रॉफी का पाकिस्तान में होने को वहां के लिए एक बड़ी उपलब्धि के तौर पर देखा जा रहा है. वहां के क्रिकेट फैंस खासे उत्साहित हैं. इसी उत्साह में वो आपा खोते हुए नजर आ रहे हैं. इस ट्रॉफी के लिए कराची के नेशनल स्टेडियम को काफी मॉडिफाई भी किया गया है. इसमें LED लाइट्स वाले उपकरण लगाए हैं, डिजिटल स्क्रीन जैसी आधुनिक सेवाएं लगाई गई हैं. फिर भी अव्यवस्था फैल गई. अब आयोजकों और प्रशासन के ऊपर सवाल उठाए जा रहे हैं. खासकर वहां की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई सवाल उठाए जा रहे हैं. इस घटनाक्रम को लेकर पीसीबी के चीफ मोहसिन नकवी को भी निशाने पर लिया जा रहा है.

जमकर वायरल हो रहा अफरा-तफरी का वीडियो
आपको बताते चलें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला मुकाबला 19 फरवरी को है. ये मुकाबला कराची में ही खेला जाएगा. पहला मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के दरम्यान होगा. इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच लाहौर में खेला जाएगा, लेकिन टीम इंडिया फाइनल में जाती है तो फाइनल मुकाबला दुबई में आयोजित किया जाएगा. कराची में हुए अफरा-तफरी का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, इसे सोशल मीडिया मंच एक्स पर @gharkekalesh के प्रोफाइल से अपलोड किया गया है. इस वीडियो को 48 हजार से अधिक लोगों ने देखा है. साथ ही इसपर 1 हजार से अधिक लाइक्स आ चुके हैं. इसको लेकर यूजर्स की ओर से तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही है.



ये भी पढ़ें: भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड से लेकर अतंकवाद तक कई बड़े ऐलान, ट्रंप बोले- PM मोदी मुझसे बेहतर


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
viral video pakistani cricket fans entered in stadium by climbing the wall during champions trophy opening ceremony
Short Title
Viral: चैंपियंस ट्रॉफी की ओपनिंग सेरेमनी में अजीबो-गरीब हरकत करने लगे पाकिस्तानी
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Viral Video
Date updated
Date published
Home Title

Viral: चैंपियंस ट्रॉफी की ओपनिंग सेरेमनी में अजीबो-गरीब हरकत करने लगे पाकिस्तानी, फैंस के रवैये पर छिड़ी बहस, देखें VIDEO

Word Count
509
Author Type
Author