सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि राजा-महाराजा अपनी रानियों की बेवफाई से बचने के लिए उन्हें लोहे का अंडरवियर पहनाकर शिकार पर निकलते थे. वीडियो में दिखाए गए अंडरवियर को 500 साल पुराना बताया जा रहा है. यह वीडियो @desijourneyofficial नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 18 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. 

क्या है वीडियो में?
वायरल वीडियो में एक शख्स लोहे का बना एक अंडरवियर दिखा रहा है. उसका दावा है कि यह महिलाओं के लिए बनाया गया था, जिसे राजा अपनी रानियों को पहनाकर ताला लगाकर चाबी साथ ले जाते थे. इस अंडरवियर को इस तरह डिजाइन किया गया है कि महिलाएं इसे पहनकर अपने नित्यकर्म भी कर सकें.  वीडियो में शख्स कहता है कि जिन राजाओं को अपनी रानियों की वफादारी पर शक होता था, वे इस तरीके का इस्तेमाल करते थे. 

वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं
वीडियो पर अब तक लाखों लोगों ने कमेंट किए हैं. एक महिला यूजर ने लिखा, 'क्या जब तक राजा लौटकर नहीं आते थे, तब तक रानी शौच भी नहीं करती थी? वहीं एक और यूजर ने दावा किया कि यह अंडरवियर महिलाओं के लिए नहीं, बल्कि पुरुषों के लिए बनाया गया था, ताकि युद्ध के दौरान उन्हें चोट से बचाया जा सके. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को कई लोग शेयर भी कर रहे हैं, वहीं अन्य यूजर इसे पूरी तरह से बकवास बता रहे हैं. 


यह भी पढ़ें: 'अकेले हैं तो क्या गम है...', मोनालिसा के Viral Video ने फिर बटोरी सुर्खियां, एक्सप्रेशन पर फिदा हुए फैंस


क्या है सच्चाई?
हालांकि, इस वीडियो में किए गए दावों की डीएनए हिंदी पुष्टि नहीं करता है. बताते चलें कि ऐतिहासिक तथ्यों के अनुसार, ऐसा कोई पुख्ता प्रमाण नहीं है जो इस दावे को सच साबित कर सके. यह भी संभव है कि वीडियो महज सोशल मीडिया पर सनसनी फैलाने के लिए बनाया गया हो. 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से. 

Url Title
viral video on social media claims ancient king made his queens wear iron underwear netizens left speechless
Short Title
राजा अपनी रानियों को पहनाता था ताले वाला लोहे का अंडरवियर! Viral Video देख उड़े
Article Type
Language
Hindi
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Viral Video
Caption

Viral Video

Date updated
Date published
Home Title

राजा अपनी रानियों को पहनाता था ताले वाला लोहे का अंडरवियर! Viral Video देख उड़े लोगों के होश
 

Word Count
347
Author Type
Author