सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि राजा-महाराजा अपनी रानियों की बेवफाई से बचने के लिए उन्हें लोहे का अंडरवियर पहनाकर शिकार पर निकलते थे. वीडियो में दिखाए गए अंडरवियर को 500 साल पुराना बताया जा रहा है. यह वीडियो @desijourneyofficial नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 18 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
क्या है वीडियो में?
वायरल वीडियो में एक शख्स लोहे का बना एक अंडरवियर दिखा रहा है. उसका दावा है कि यह महिलाओं के लिए बनाया गया था, जिसे राजा अपनी रानियों को पहनाकर ताला लगाकर चाबी साथ ले जाते थे. इस अंडरवियर को इस तरह डिजाइन किया गया है कि महिलाएं इसे पहनकर अपने नित्यकर्म भी कर सकें. वीडियो में शख्स कहता है कि जिन राजाओं को अपनी रानियों की वफादारी पर शक होता था, वे इस तरीके का इस्तेमाल करते थे.
वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं
वीडियो पर अब तक लाखों लोगों ने कमेंट किए हैं. एक महिला यूजर ने लिखा, 'क्या जब तक राजा लौटकर नहीं आते थे, तब तक रानी शौच भी नहीं करती थी? वहीं एक और यूजर ने दावा किया कि यह अंडरवियर महिलाओं के लिए नहीं, बल्कि पुरुषों के लिए बनाया गया था, ताकि युद्ध के दौरान उन्हें चोट से बचाया जा सके. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को कई लोग शेयर भी कर रहे हैं, वहीं अन्य यूजर इसे पूरी तरह से बकवास बता रहे हैं.
क्या है सच्चाई?
हालांकि, इस वीडियो में किए गए दावों की डीएनए हिंदी पुष्टि नहीं करता है. बताते चलें कि ऐतिहासिक तथ्यों के अनुसार, ऐसा कोई पुख्ता प्रमाण नहीं है जो इस दावे को सच साबित कर सके. यह भी संभव है कि वीडियो महज सोशल मीडिया पर सनसनी फैलाने के लिए बनाया गया हो.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Viral Video
राजा अपनी रानियों को पहनाता था ताले वाला लोहे का अंडरवियर! Viral Video देख उड़े लोगों के होश