सोशल मीडिया पर इन दिनों एक परीक्षा की आंसर शीट वायरल हो रही है, जिसने छात्रों की क्रीऐटिवटी का नया नमूना पेश किया है. इतिहास की परीक्षा में पूछे गए सवाल का जवाब देने के बजाय, एक छात्र ने ऐसा उत्तर लिखा, जिसने शिक्षकों से लेकर सोशल मीडिया यूजर्स तक को चौंका दिया. दरअसल, परीक्षा में छात्रों से 1857 के विद्रोह का महत्व और इसका ऐतिहासिक संदर्भ लिखने को कहा गया था. यह एक गंभीर प्रश्न था, जिसमें भारत के स्वतंत्रता संग्राम की शुरुआत मानी जाने वाली इस घटना पर विस्तार से लिखने की उम्मीद की गई थी. लेकिन इस छात्र ने सवाल को कुछ अलग तरीके से समझा.
प्रश्न: '1857 के विद्रोह पर प्रकाश डालिए'
'प्रकाश डालिए' के निर्देश को इस छात्र ने बिल्कुल ही प्रेक्टिकल तरीके से लिया और उत्तर लिखने के बजाय एक टॉर्च का चित्र बना दिया. टॉर्च की रोशनी '1857 का विद्रोह' शब्दों पर पड़ती दिख रही थी.
सोशल मीडिया पर छाई आंसर शीट
जैसे ही यह आंसरशीट सोशल मीडिया पर वायरल हुई, लोगों की हंसी छूट पड़ी. यूजर्स ने इसे 'सदी का सबसे रचनात्मक उत्तर बताया. कुछ ने कहा कि यह छात्र परीक्षा में पास होने लायक नहीं, बल्कि कॉमेडी का पुरस्कार जीतने का हकदार है. एक यूजर ने लिखा, 'इतिहास की किताबें भले ही यह घटना याद न रखें, लेकिन यह आंसरशीट इतिहास जरूर बनाएगी.' वहीं, कई शिक्षकों ने इसे छात्रों की रचनात्मक सोच का उदाहरण बताया, हालांकि साथ में यह भी जोड़ा कि इस तरह के उत्तर से नंबर तो नहीं मिल सकते.
छात्र की सोच से हैरान शिक्षक
शिक्षकों का कहना है कि यह घटना पढ़ाई में गंभीरता की कमी को दिखाती है. लेकिन कई सोशल मीडिया यूजर्स का मानना है कि यह अनोखा जवाब हमारी शिक्षा प्रणाली पर भी सवाल उठाता है, जो बच्चों को रटने पर मजबूर करती है. वहीं की लोगों ने इसे महज के मजाक बात दिया. यह मजेदार आंसरशीट अब लाखों बार शेयर की जा चुकी है. लोग इसे देखकर हंसने के साथ-साथ यह भी सोच रहे हैं कि परीक्षा के तनाव में ऐसा जवाब देने वाला यह छात्र आखिर कौन है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Viral Video: 'लो डाल दिया प्रकाश...,' 1857 की क्रांति का ऐसा जवाब! पकड़ लेंगे अपना सिर, टीचर ने भी दे दिए इतने नंबर