हैदराबाद के वेंकटाद्रि नगर में रात के समय सड़क पर लाल रंग के पानी के बहने से स्थानीय लोगों में डर का माहौल बन गया है. यह घटना जीदिमेटला इंडस्ट्रियल एस्टेट के पास की है, जहां तेज दुर्गंध वाले इस तरल बहाब ने लोगों का सांस लेना मुश्किल कर दिया. इस विचित्र घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग भी चकित हैं.

क्या है इस ‘खूनी पानी’ की हकीकत?
स्थानीय निवासियों का आरोप है कि इसका कारण औद्योगिक कचरे की अवैध डंपिंग का नतीजा है. उनका कहना है कि सीवेज सिस्टम में एक्सपायर्ड पेंट और केमिकल की डंपिंग की वजह से यह समस्या पैदा हुई. हालांकि, हैदराबाद मेट्रोपॉलिटन वाटर सप्लाई एंड सीवरेज बोर्ड (HMWS&SB) ने इन आरोपों को खारिज कर दिया है. जल बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा कि स्थानीय सीवर नेटवर्क में इस तरह का कोई मामला पहले दर्ज नहीं हुआ है, जिससे यह साफ होता है कि यह रासायनिक कचरा सीधे सड़क पर फेंका गया है. 

औद्योगिक प्रदूषण पर उठ रहे सवाल
इस घटना ने एक बार फिर औद्योगिक प्रदूषण और कचरे के प्रबंधन की खामियों को उजागर किया है. स्थानीय निवासियों ने बताया कि इस इलाके में पहले भी उद्योगों द्वारा नदी में कचरा फेंका जाता रहा है. अब सड़कों पर इस लाल पानी की घटना ने उनकी चिंताओं को और बढ़ा दिया है. उनका कहना है कि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और जीएचएमसी को इस पर सख्त कदम उठाने चाहिए. 


यह भी पढ़ें: Viral: कैमरे के सामने शाहरुख बना फिर रहा था लड़का, मम्मी ने ऐसे सिखाया सबक, Video देख लोग बोले- मिल गया फिल्मफेयर


सरकार से कार्रवाई की मांग
वेंकटाद्रि नगर के निवासियों ने सरकार से अपील की है कि इस अवैध डंपिंग की गहराई से जांच की जाए. यह घटना औद्योगिक क्षेत्रों में पर्यावरणीय प्रबंधन की अनदेखी को साफ तौर पर उजागर करती है. यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो इस तरह की घटनाएं आम हो सकती हैं. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से. 

Url Title
viral video of blood colour red water create panic among people in hyderabad streets at midnight
Short Title
Hyderabad की सड़कों पर बहा ‘खून’ जैसा लाल पानी, लोगों में दहशत का माहौल
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Viral Video Hyderabad Streets
Date updated
Date published
Home Title

Viral Video: Hyderabad की सड़कों पर बहा ‘खून’ जैसा लाल पानी, लोगों में दहशत का माहौल
 

Word Count
397
Author Type
Author