मोबाइल फोन रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बन गया है. फोन के बिना मानो कोई काम करना असंभव है. इसी क्रम में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. डेली मेल के मुताबिक, अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स में एक यात्री ट्रेन की चपेट में आने से बच गया. दरअसल, पीड़ित शख्स मोबाइल फोन चलाने में व्यस्त था, फोन चलाते समय उसे ये ध्यान ही नहीं रहा कि ट्रेन आने वाली है.
वायरल हुआ वीडियो
ब्यूनस आयर्स की घटना से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर dailymail ने पोस्ट किया है. घटना का ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे यात्री अपने फोन में लगा हुआ था और बैरिकेड्स को पार कर रहा था. तभी अचानक तेज गति से आ रही ट्रेन उसे लगभग कुचलने ही वाली थी कि वो बच गया. यात्री पीछे हट गया, जिससे उसकी जान बच गई. इतना ही नहीं इन सबके बीच उसका फोन गिर गया और वह खुद भी जमीन पर गिर गया. राहत की बात ये है कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ है.
ये भी पढ़ें-अनोखी शादी! जौनपुर में दूल्हा और लहौर में दुल्हन, BJP नेता के बेटे ने ऑनलाइन किया निकाह
डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्यूनस आयर्स में ये हादसा सुबह 6:28 बजे हुआ. फोन देखने की वजह से शख्स अपनी जान से हाथ धो सकता था. ट्रेन ने यात्री को छुआ, जिसने आखिरी पल में पीछे हटकर खुद को बचा लिया.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Argentina News: फोन चला रहा था शख्स, सामने से आई तेज रफ्तार ट्रेन और फिर...