सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है. ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दूल्हा-दुल्हन की एंट्री पर डांस करता है. वीडियो के शुरुआत में दुल्हन की एंट्री से होती है. दुल्हन स्टेज की सीढ़ियों के पास खड़ी होती है और तभी दूल्हा उसे लेने आता है. इसके बाद गाना बजता है, 'सपने में मिलती है', जिसपर वो डांस करते हुए नीचे उतरता है. डांस देखकर दुल्हन जो रिएक्शन देती है वो अब चर्चा का विषय बन गया है.
दूल्हे ने किया डांस
वीडियो में दूल्हा-दुल्हन के करीब आकर अलग-अलग स्टेप में डांस करता है, लेकिन लड़की के हाव-भाव को देखकर ऐसा लगता है जैसे उसे यह सब पसंद नहीं आ रहा है. वीडियो कब और कहां का है, इसकी कोई जानकारी नहीं है, लेकिन ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें-एक पाव आलू हुआ चोरी तो बुला ली पुलिस, सोशल मीडिया पर मजेदार Video Viral
वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- किसका जानवर खुला छोड़ दिया गया है. दूसरे यूजर ने लिखा- अब तक तो मैं एक चाटा मार चुकी होती, दीदी धैर्यवान हैं. तीसरे यूजर ने लिखा- नाच वो रहा है और शर्म मुझे आ रही है. ऐसे लोगों ने कई कामेंट कर दूल्हे को जमकर ट्रोल किया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Viral Video: दुल्हन की एंट्री पर दूल्हे ने किया ऐसा डांस, लड़की का बन गया मुंह, जनता ने भी जमकर किया ट्रोल