Dulha Dulhan Viral Dance Video: आजकल शादियों से दुल्हा और दुलहन के एक से बढ़कर एक वीडियो वायरल हो रहे हैं. कई वीडियो तो जबरदस्त तरीके से मनोरंजक होते हैं. वो देखते ही देखते इस्टाग्राम पर खूब वायरल होने लगते हैं. इसी तरह का एख वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में जहां दुल्हन अपने डांस मूव्स से कहर बरपा रही हैं. वहीं अपनी होने वाली पत्नी को डांस के माध्यम से स्टेज पर आग लगाता देख दुल्हा हैरानकुंज है. साथ ही वो दुल्हन को देखकर शर्मा भी रहा है.

दुल्हन ने लूटी महफिल
स्टेज पर दुल्हन की एंट्री ने पूरी महफिल लूट ली, और उसके डांस ने तो गदर ही मचा दिया. दुल्हन मराठी गाने थिरक रही थी. उसके डांस मूव्स ने स्टेज पर कहर ढाहना शुरू कर दिया. इस छोटे से वीडियो क्लिप में दूल्हा तो नजर नहीं लेकिस यूजर्स की तरफ से गेस किया जाने लगा कि दूल्हा उस समय क्या कर रहा था. यूजर्स ने लिखा कि दूल्हा कोने में खड़े होकर अपनी दुल्हन का डांल देख रहा होगा, तभी वो वीडियो में नजर नहीं आ रहा है. वीडियो इंस्टा पर वायरल हो चुका है. इस वीडियो को यूजर्स की ओर से खूब सारी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.

इस मराठी गाने पर थिरक रही हैं दुल्हन
इस वीडियो में दुल्हन अपने होने वाले पति के लिए एक मराठी गाने पर थिरक रही हैं. गाना है 'खंडोबाला नवस केला लाखात एक पोरगा भेटू दे मला'. इस बीच दुल्हन के घरवाले भी उसका भरपूर साथ दे रहे हैं. दुल्हन पर डांस का का खुमार छाया हुआ है. वो मदमस्त तरीके से नाच रही हैं.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
viral video brides amazing dance creates buzz groom turns red with embarrassment
Short Title
Viral: दुल्हन के डांस ने स्टेज पर ढाया कहर, कोने में खड़े होकर देखता रहा दूल्हा,
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
वायरल वीडियो
Date updated
Date published
Home Title

Viral: दुल्हन के डांस ने स्टेज पर ढाया कहर, कोने में खड़े होकर देखता रहा दूल्हा, देखें Video
 

Word Count
315
Author Type
Author