आजकल लोग सोशल मीडिया पर जो भी देखते हैं उसकी नकल करने की कोशिश करते हैं. सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन गया है, जहां से लोग इनफ्लुएंस हो रहे हैं और देख-देखी करने की कोशिश कर रहे हैं. कई बार इस देखा-देखी के कारण लोगों को कई परेशानियां उठानी पड़ती हैं. हाल ही में एक ऐसा ही मामला सामने आया है. एक अमेरिकी लड़की ने भी बताया कि सोशल मीडिया से शिक्षा लेकर उसने खाना-पीना शुरू कर दिया. पर उसके बाद उसके लिए मुसीबत बढ़ गई. दरअसल, लड़की इंटरनेट से सीखकर सिर्फ मांस-मछली खाने लगी, जिसके चलती उसकी खराब हो गई और उसे अस्पताल में भर्ती होना पड़ा. 

ईव कैथरीन ने क्या बताया

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार 23 साल की ईव कैथरीन एक कंटेंट क्रिएटर हैं. वो डालास की रहने वाली हैं. उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल होने वाली एक कार्निवोर डायट इतनी पसंद आई कि बस उन्होंने उसी का पालन करना शुरू कर दिया. यानी ईव रोजाना वही आहार खाने लगीं. ऐसे में ईव हर रोज प्रोटीन युक्त भोजन खाने लगीं. वो नाश्ते में 2-3 अंडे खाती थीं. दिन के खाने में हाई प्रोटीन योगर्ट खाती थीं, और रात के खाने में न्यूयॉर्क स्ट्रिप स्टीक का सेवन करती थीं. एक बार वो डॉक्टर के पास चेकअप के लिए गई थीं, तब डॉक्टर को उनकी यूरिन में प्रोटीन की मात्रा ज्यादा पता चली थी, हालांकि, उस वक्त ईव ने उस बात पर ध्यान नहीं दिया था. इसके बाद वो लंबे समय तक अधिक मात्रा में प्रोटीन का सेवन करती रहीं. एक दिन सुबह सोकर उठीं और जैसे ही टॉयलट गईं, उनके होश उड़ गए. उनकी यूरिन में काफी ज्यादा मात्रा में खून निकल रहा था. इसके बाद उन्हें हाई प्रोटीन डाइट के हानिकारक प्रभाव के बारे में पता चला. 

ये भी पढ़ें-किस धर्म को मानती है सुनीता विलियम्स? अंतरिक्ष में अपने साथ ले गई थी ये खास चीज

वो इतना ज्यादा प्रोटीन ले रही थीं, कि उन्हें उसका नशा हो गया था. हाई प्रोटीन की वजह से उन्हें किडनी में स्टोन हो गया था. अस्पताल में उनका स्टोन पास हुआ. आपको बता दें कि ज्यादा प्रोटीन डायट लेने से लोगों को कब्ज की समस्या हो सकती है और सिर दर्द भी होने लगता है. इसके अलावा दिल की बीमारियां भी हो सकती हैं. ईव ने सबी को ज्यादा प्रोटीन न खाने की सालह दी है. 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
viral social media media girl faces high heath risk due to protein intake kidney stone
Short Title
Social Media देख रोज खाना शुरू किया मांस-मछली, हो गई ऐसी हालत, अस्पताल में होना
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Viral shocking News
Date updated
Date published
Home Title

Social Media देख रोज खाना शुरू किया मांस-मछली, हो गई ऐसी हालत, अस्पताल में होना पड़ा भर्ती 
 

Word Count
409
Author Type
Author
SNIPS Summary
ईव कैथरीन एक कंटेंट क्रिएटर हैं. उन्होंने बताया कि कैसे सोशल मीडिया से इनफ्लुएंस होकर उन्हेंने कार्निवोर डायट काना शुरू किया. लेकिन इसका परिणाम बेहद खतरनाक रहा.