सोशल मीडिया के जमाने में आए दिन कुछ न कुछ नया वायरल होता रहता है. इसी कड़ी में एक शख्स का इस्तीफा तेजी से इन दिनों वायरल हो रहा है. ये इस्तीफा इतना वायरल हुआ कि गूगल पर भी ट्रेंड करने लगा. रेजिग्नेशन तो सभी देते हैं, लेकिन इस शख्स ने जिस वजह से कंपनी छोड़ी, वह वजह सभी को हैरान कर रही है. जो भी दिल्ली के इस शख्स के रेजिग्नेशन लेटर को पढ़ रहा है पेट पकड़कर हंस रहा या फिर व्यक्ति के साथ सांत्वना व्यक्त कर रहा है.
क्या है वायरल रेजिग्नेशन लेटर में?
वायरल इस्तीफे में शख्स ने लिखा कि डियर एचआर, दो साल की कड़ी मेहनत के बाद भी उसकी सैलरी नहीं बढ़ी है उसकी उतनी भी सैलरी नहीं है कि वह iQOO 13 स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग नहीं सकता, जिसकी कीमत 51,999 रुपये है. मैं चिंतिंत हूं कि अगर मेरे पास इतनी सैलरी नहीं है कि मैं फोन खरीद सकूं तो मैं आगे कैसे बढ़ूंगा. इसलिए मैंने तय किया है कि मैं उन जगहों पर काम करूं, जहां ग्रोथ ही मूलमंत्र हो. मेरा लास्ट वर्किंग डे 4 दिसंबर, 2024 होगा और मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि हैंडओवर स्मूदर हो. सभी अनुभवों और यादों के लिए धन्यवाद.
यह भी पढ़ें - Viral: 1 सेकेंड के लिए लगा कि हो गई चोरी, लेकिन अंत में निकला मजेदार प्रैंक, देखें Video
स्क्रीनशॉट ने मचाया इंटरनेट पर बवाल
शख्स के इस्तीफे के स्क्रीनशॉट ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. इस इस्तीफे के वायरल होने के बाद यूजर्स तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा-'उसे फोन दे दो और उसे अपने पास रखो.' दूसरे यूजर ने लिखा-'ऐसा लगता है कि यह फोन प्रमोशन ईमेल है.; वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा-'मैं तुम्हारे साथ हूं. भाई ने मेरा दिल जीत लिया.' बता दें, इंजीनियरहब के सह-संस्थापक ऋषभ सिंह द्वारा यह इस्तीफा पोस्ट किया गया. ऋषभ ने ईमेल का स्क्रीनशॉट एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया, जिस पर यूजर्स प्रतिक्रियाएं भी व्यक्त कर रहे हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Viral Resignation Letter: दिल्ली के शख्स ने एक ऐसी डिमांड को लेकर इस्तीफा दिया कि यूजर्स बोले-'भाई के साथ हूं'